Header Ads Widget

मारवाडी युवा मंच का करोना मरीजों के रिश्तेदारों को निशुल्क भोजन सेवा उपक्रम

मारवाडी युवा मंच का करोना मरीजों के रिश्तेदारों को निशुल्क भोजन सेवा उपक्रम
अकोला-स्थानीय मारवाडी युवा मंच की स्थानीय शाखा की ओरसे कोवीड का विविध अस्पतालो मे उपचार ले रहे बाहरगाव एव स्थानीय सभी मरीजों के रिश्तेदारों को निशुल्क भोजन वितरण उपक्रम चलाया जा रहा.करोना संक्रमण मे कोविड का महानगर के अस्पतालों में इलाज कर रहे मरीजों के रिश्तेदारो के लिए यह मुफ्त सेवाभावी उपक्रम राजस्थानी सेवा संघ के तत्वधान मे मंच ने हाल ही में प्रारम्भ किया है.बढ़ते करोना संक्रमण से मरिज अपना इलाज कराने दूरदराज के ग्रामीण इलाके से अपने रिश्तेदारों के साथ में अस्पताल में आ रहे हैं.भोजन होटल के बंद होने से रिश्तेदारों को खाने पीने की अड़चनें बढ़ गई है.लॉकडाउन से व्यवस्था नही होने से बंद होने से मंच की ओर से यह अनोखी सेवा प्रारंभ की गयी है. युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता के मार्गदर्शन मे पदाधिकारी भोजन संबंधी कॉल आते ही मरीजों के रिश्तेदारों के अस्पताल मे सू.११ से दोप.१२-३० तक तथा साय.को ७-३० से रात्री ९-३० तक भोजन सेवा पहुंचा रहे है. मरीजों के रिश्तेदारों ने इस भोजन प्रसादी हेतु कृपया निकेश गुप्ता 9823069421, प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल 9420106337,शाखा अध्यक्ष स्वप्नील जैन 94201, 03848,हरीश खंडेलवाल 9850326303,जितेंद्र बोरा 9923388183,सुनील शर्मा,7798786313 ,भूषण अग्रवाल 9822401411,रितेश चौधरी 7020395558 पर संपर्क करने का आवाहन मारवाडी युवा मंच के अध्यक्ष स्वप्निल जैन,महामंत्री प्रतुल भारूका,कोषाधक्ष रोहित रुंगटा,उपाध्यक्ष प्रदीप रांदड, नमन खंडेलवाल,सिद्धेश मुरारका,सहसचिव भूषण अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष विपुल खंडेलवाल,प्रचार प्रमुख योगेश गोयल,हिसाब परीक्षक अभिषेक अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य कुंजुलाल सुनारीवाल, संजयकुमार अग्रवाल,संतोष छाजेड,श्याम वर्मा,नीलेश बोर्डिवाल,हरीश खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल,अभिषेक सोनालावाला, सुनील शर्मा, रोहित गुप्ता,रितेश चौधरी,अभिजीत गोयनका,गोपाल टेकड़ीवाल,शिवम अग्रवाल,जितेंद्र बोरा,अमोल ककरानीया,नेमीचंद अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल आदी ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close