देगांव में देशी शराब की गई जप्त जप्त
वाडेगांव:- वाडेगांव पुलिस चौकी की हद में आने वाले देगांव में दी.३० मई को शाम के वक्त 6बजे के दरमियान वाडेगांव पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारी को मिली जानकारी के आधार पर छापा मार कर करवाई कर एक आरोपी को ग्रिफतार कर उसके पास से शराब की 61 बॉटल जप्त की वाडेगांव पुलिस चौकी में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक मनोज वासाडे को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली थी के देगांव निवासी निखिल ज्ञानदेव तायडे उम्र २५ साल इस व्यक्ति ने अपने घर में अवैध रूप से शराब रखी है और साथ उसे ज़्यादा दाम में बेच रहा हैं इस जानकारी के आधार पर अपने साथियों के घर पर छापा मार कर करवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया घर की तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 61 बोतल शराब की जिस की कीमत 3660 रुपए कर लिया पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय आव्हाले के मार्गदर्शन में पीएसआई मनोज वासाडे,विनायक पवार,गणेश गावंडे,अमर पवार,गणेश जंजाळ,महिला होमगार्ड सिम्ता विभुते, संगीता तायडे ने अंजाम दिया.
0 Comments