big breaking
अकोट फाइल में प्लास्टिक एवं फर्नीचर के गोडाउन मे लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
अकोला- स्थानीय अकोट फैल परिसर में पेट्रोल पंप की कुछ दूरी पर ही एक प्लास्टिक एवं प्लाईवुड की गोडाउन को आग लगने की घटना घटी यह आग इतनी भीषण थी के पेट्रोल पंप के समीप तक आग के शोले नजर आ रहे थे। यह आग प्लास्टिक से भरे गोडाउन में अज्ञात कारण से लगी। तथा उसके बाजू में रहने वाला प्लाईवुड का गोडाउन भी इसमें जलकर खाक हो गया। गनीमत रही के इसी में किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई है किंतु इस आग से गोडाउन मालक का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है है। गोडाउन मालिक का नाम साबिर खान इस्माइल खान फर्निचर मालिक, समिर अहमद खान स्क्रेप मालिक बताया गया है। तथा चंद कदम दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी था अगर आग भीषण रूप धारण कर लेती तो इसका खामियाजा बड़ी मात्रा में भुगतना पड़ता था। दमकल विभाग की गाड़ियां पूरे 1 घंटे देरी से पहुंची जिसके कारण आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था।
आग किस कारण से लगी यह भी अज्ञात है। इस आग को काबू पाने में दमकल विभाग की 4 गाड़ियां एवं स्थानीय नागरिकों ने अथक प्रयास किया जिसके बाद आग नियंत्रण में आई अकोट पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले तीन खंभा परिसर में एक प्लास्टिक एवं प्लाईवुड के गोडाउन को भीषण आग लग गई। आगे की जांच जारी है।
0 Comments