Header Ads Widget

कुछ दिनों पहले तेज आंधी में कई घरों के उड़े छत, तो कई घर हुए थे जमीनध्वस्त....... विधायक अमोल मिटकरी एवं तहसीलदार ने किया निरीक्षन

कुछ दिनों पहले तेज आंधी में कई घरों के उड़े छत, तो कई घर हुए थे जमीनध्वस्त
 विधायक अमोल मिटकरी एवं तहसीलदार ने किया निरीक्षन
अकोला-स्थानीय अकोट फाइल के सलाम नगर परिसर में कुछ दिनों पहले तोक्ते तूफान का असर दिखाई दिया था जहां पर कई घरों के छत उड़ गए थे तो कई घर जमीनध्वस्त हो गए थे। जिसके कारण नागरिकों का बड़ी मात्रा में आर्थिक नुकसान हुआ था तथा उन्हें रास्ते पर अपना संसार लेकर आने की नौबत आन पड़ी थी। इसके मद्देनजर उन्होंने जिला प्रशासन से एवं संबंधित  विभाग से अपील की थी के  पीड़ितों को हुए आसमानी आफत से नुकसान का मुआवजा मिले तथा उनकी समस्याओं को तत्काल हल करें। इसकी दखल विधायक अमोल मिटकरी द्वारा ली गई तथा उन्होंने सलाम नगर परिसर के पीड़ित परिवारों के पूरे घरों का जायजा लिया इसी दौरान तहसीलदार बलवंत अरखराव ने भी मौके का निरीक्षण किया। इस वक्त उनके साथ क्षेत्र के तलाठी दामोदर,  पार्षद अब्दुल रहीम पेंटर, सामाजिक कार्यकर्ता अमजद खान उस्मान खान,मनोज भाऊ गायकवाड, नितीन भाऊ झापर्डे, देवानंद भाऊ ताले,डाँ निलेश वानखडे, अजय मते भाऊ,अक्षय भाऊ जठाले, रवि भाऊ यह  प्रमुखता से उपस्थित थे।
 इस वक्त स्थानीय नागरिकों ने विधायक तथा तहसीलदार से उन्हे उनके नुकसान का उचित मुआवजा मिले ऐसी मांग की। जिसमें विधायक अमोल मिटकरी द्वारा प्रशासन से चर्चा करके उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया तथा तहसीलदार द्वारा भी संबंधित पीड़ितों को जल्द से जल्द  मुआवजे देने का प्रयास किया जाएगा ऐसा कहा गया। इस वक्त सामाजिक कार्यकर्ता अमजद खान द्वारा विधायक तथा तहसीलदार से चर्चा करके  पीड़ितों को योग्य मुआवजा तत्काल दिया जाए ऐसी मांग की गई।बता दें कि पहले ही स्थानीय जनता लाकडाउन का मार झेल रही थी अब उसमें आसमानी कहर से और भी परेशानी में आ गई है ऐसी चर्चाएं इस वक्त नागरिक कर रहे थे। बड़ी मात्रा में नुकसान होने वालों में  सैय्यद मतीन सैय्यद सैदू, मोहम्मद शकुर नूर मोहम्मद कुरेशी, सैयद अमीनुद्दीन सैयद नदीमउद्दीन, सलीम शाह इस्माइल शाह, शेख हसन शेख हसनू इनके घर का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। ऐसी जानकारी अमजद खान द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments

close