Header Ads Widget

सडक निर्माण कार्य निकृष्ठ दर्जे का किए जाने के चलते नगरसेविका चांदनी शिंदे ने सोंपा ज्ञापन

सडक निर्माण कार्य निकृष्ठ दर्जे का किए जाने के चलते नगरसेविका चांदनी शिंदे ने सोंपा ज्ञापन
अकोला- अकोट फैल परिसर के प्रभाग क्रमांक २ मे विभीन्न समस्याओं को लेकर नागरीक हमेशा परेशान रहते है। जिसमे अहम समस्या है वह सडक निर्माण कार्य की जिसको लेकर  नगरसेविका चांदणी रवि शिंदे एवं सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। शहर के अकोट फाइल से आपातापा रोड पर दर्यापुर - अमरावती मुख्य सड़क का निर्माण जारी है. सीमेंट-क्रंकीट की इस नवनिर्मित सड़क की गिट्टी उखड़ गई है. वहीं इस सड़क पर पानी की रिसाव भी नहीं किया जा रहा है,इस सड़क का निर्माण हल्के दर्जे का होने का आरोप कर कांग्रेस नगरसेविका  चांदणी रवि शिंदे ने सड़क निर्माण के पूर्व नाली का निर्माण करने की मांग मुखयमंत्री, राज्य के लोकनिर्माण मंत्री सहित अन्य को दिए निवेदन द्वारा की है. बता दें कि अमरावती- दर्यापुर -म्हैसांग अकोला तक सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत खरप रोड स्थित दम्माणी हॉस्पिटल तक सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है.      
वहीं स्थानीय दम्माणी हॉस्पिटल से अकोट फाइल पुलिस स्टेशन तक की सड़क चौड़ीकरण का कार्य आरंभ हो चुका है.इस सीमेंट कंक्रीट की सड़क का निर्माण तो हुआ है लेकिन नवनिर्मित सड़क की गिट्टी बाहर दिखाई दे रही है. इस सीमेंट की सड़क पर प्रतिदिन पानी से सिंचना जरुरी है लेकिन इस सड़क पर पानी का छिड़काव ही नहीं किया गया. कुछ ही दिनों में अब बारिश आरंभ होनेवाली है. परिसर के नागरिकों के घरों से निकलने वाले पानी के लिए यहां नाली का निर्माण भी जरुरी था. वहीं इस सड़क निर्माण के पहले इसके किनारे नाली के निर्माण को प्राथमिकता देना था लेकिन संबंधित ठेकेदार ने ऐसा न करते हुए केवल सड़क का निर्माण कर दिया.जिसकी गिट्टी भी उखड़ रही है. इस सड़क निर्माण के पूर्व नाली का निर्माण कर वहीं मजबूत सड़क का निर्माण करने की मांग नगरसेविका  चांदणी शिंदे एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवि शिंदे ने मुखयमंत्री उद्धव ठाकरे, लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, महिला एवं बाल विकास मंत्री अधि. यशोमती ठाकुर को भेजे निवेदन में की है.

Post a Comment

0 Comments

close