शहर यातायात शाखा की धडाकेबाज़ कार्रवाई...!
कोरोना निर्बंध का उल्लंघन करके यातायात करने वाले ४० ऑटो समेत ६० वाहन धारकों पर अपराध दर्ज
अकोला- कोरोना का बढ़ता संक्रमण ध्यान में रखकर विगत १ माह से अकोला जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है उसी तरह संचारबंदी भी लागू की गई है इसके अंतर्गत ऑटो में चालक छोड़ कर दो यात्रियों को बैठाने की अनुमति दी गई थी किंतु शहर के कुछ ऑटो चालकों ने दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करते हुए २ से ज्यादा यात्रियों को यातायात करने का निदर्शन में आने के बाद पुलिस अधीक्षक जी श्रिधर के निर्देशानुसार शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने आज विशेष मुहिम चलाकर कोरोना निर्देशों का उल्लंघन करके दो से ज्यादा यात्रियों को बैठाने वाले अॅटो धारकों पर धड़क कार्रवाई की तथा करीब ४०अॅटो को सर यातायात शाखा मे शाखा में लगाए एवं उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया तथा संचार बंदी का उल्लंघन करके बगैर वजह घुमने वाले करीब २०० मोटरसाइकिल धारको पर अपराध दर्ज किया गया।
इसवक्क्त ३५० वाहन चालकों खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करके करीब २० हजार का जुर्माना वसूला गया यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जि श्रिधर के निर्देशानुसार, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में यातायात शाखा पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके एवं उनके साथियों ने की ऑटो चालकों ने २ से ज्यादा यात्रियों को बैठाकर यातायात ना करें अन्यथा अपराध दर्ज किया जाएगा ऐसा इशारा पुलिस निरीक्षक गजानन शेलने ने दिया।
0 Comments