जिले को मिली ४ अॅम्बुलंन्स
अकोला- जिले की स्वास्थ्य सेवा को और मजबूत करने का एक हिस्सा कहा जा तो यह चार नई रुग्ण वाहिका जो अकोला मे दाखिल हुई है। राज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के हाथो हरी झंडी दिखाकर अॅम्बुलंन्स का लोकार्पण किया गया। इसवक्त विधायक नितीन देशमुख, अपर जिल्हाधिकारी अनिल खंडागळे, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिले मे स्वास्थ्य सेवा को मजबूती लाने के लिए और अॅम्बुलंन्स जल्द से जल्द आएगी, ऐसा विश्वास पालकमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किया।
0 Comments