Header Ads Widget

कोविड १९ जाएजा: पालक एवं बच्चों मे जनजागृती करें-पालकमंत्री .....छत्रपती शिवाजी महाराज कोविड सेंटर का लोकार्पण

कोविड १९ जाएजा: पालक एवं बच्चों मे जनजागृती करें-पालकमंत्री
अकोला- कोविड संदर्भ मे  तिसरी संभाव्य लहर आने का  अनुमान दर्शाया जा रहा है। इस संदर्भ मे जिले मे उपचार सुविधाओं की   निर्मिती, टिकाकरण आदी के कार्य होने के साथ ही छोटे बच्चे एवं पालकों को कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजना पर  जनजागृती उपक्रम का आयोजन करे। हर परिवार को  एक सुचना पत्रक व व्हिटामिन सी की गोलियों के पॉकेज घर पहुंच उपलब्ध कराएं, ऐसे निर्देश पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने स्वास्थ्य विभाग को दिए। जिले मे  कोविड १९ की मौजूदा स्थिती पर   पालकमंत्री  कडू ने  जिल्हाधिकारी कार्यालय मे जाएजा लिया। 
इसवक्त विधायक नितीन देशमुख, जिल्हा परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव कटीयार, मनपा आयुक्त निमा अरोरा, पोलीस अधीक्षक जी. श्रीधर, अपर जिल्हाधिकारी अनिल खंडागळे, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डॉ. निलेश अपार, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. राजकुमार चव्हाण, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के  अधिष्ठाता डॉ. मिनाक्षी गजभिये, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, डॉ. श्यामकुमार शिरसाम, डॉ. मुकुंद अष्टपुत्रे तथा  अन्य अधिकारी उपस्थित थे।जिले मे मौजूदी स्थिती मे मरीजो की संख्या व पॉझिटीव्हीटी रेट मे हो रही घट। यह अच्छी बात है। अब  संभाव्य तिसरी लहर का अनुमान होने से सभी कोविड केअर सेंटर्स तैयार करना,  ऑक्सिजन उपलब्धता, दवाईयों की  उपलब्धता करना, आवश्यक पलंगो की सुविधा,  सभी सुविधाओं से  युक्त रुग्णवाहिका आदी सेवाओें  संबंधी कार्य प्राथमिकता से पुरा करे। अस्पताल मे मरीजो को दिया जानेवाले भोजन का स्तर यह उत्तम रखने सबंधी  खबरदारी ले।  जिले मे विकलांगो का टिकाकरण व अन्य सामान्य नागरिको का टिकाकरण करने की स्थिती का जाएजा लिया। 
छत्रपती शिवाजी महाराज कोविड सेंटर का लोकार्पण
कोरोनाचा संक्रमण तेजी से बढ रहा है  कोरोना मरीजो को अच्छी शानदार  उपचार सुविधा मिले इस   जनकल्याण हेतू से  श्री. शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय मे ३० पलंगो का  छत्रपती शिवाजी महाराज कोविड केअर सेंटर का लोकार्पण  पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के हाथो किया गया। इसवक्त   शिवाजी  शिक्षण संस्था के  अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, प्राचार्य  डॉ. रामेश्वर भिसे, कोविड केअर सेंटर के  संचालक डॉ. कुशल भाकरे, डॉ. अमोल रावणकर, डॉ. मनिष श्रीवास्तव, डॉ. ऋषीकेश कडू, डॉ. सोमवंशी,  माजी प्राचार्य डॉ. विठ्ठलराव वाघ, डॉ. भुईभार आदी उपस्थित थे।पालकमंत्री  बच्चू कडू ने   डॉ. पंजाबराव देशमुख इनके पुतले को पुष्पहार अर्पण करके  अभिवादन किया।  छत्रपती शिवाजी महाराज कोविड केअर सेंटर मे  ऑक्सिजन सुविधा के साथा  ३० पलंगे  उपलब्ध है। इस सुविधा से कोरोना मरीजो को   उत्तम उपचार उपलब्ध होंगा।  डॉ. पंजाबराव देशमुख इनके  जनहिताय कार्य के अनुसार  कोविड केअर सेंटर भी  कोरोना मरीजो  को  उत्तम सेवा देंगा, ऐसे शब्दों मे  पालकमंत्री  कडू ने संस्था के कार्य की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments

close