अकोला, जिले मे मुसलाधार बारीश से बाढ पिडीतों के घरों का बडी मात्रा मे नुकसान हुआ है। उसका मुआवजा देने के लिए सानुग्रह अनुदान वितरण करने के निर्देश दिए गए है। उसके लिए जिला कोषागार मे पेश किए गए ३ करोड ६ लाख १० हजार रूपयों की राशी का भुगतान मंजूर हुआ है। ऐसी जानकारी निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे ने दी है।
जिले मे सानुग्रह अनुदान वितरण के लिए १० हजार २०२ घरों को नुकसानभरपाई के रूप मे ५ करोड १० लाख १० हजार रूपयों का सानुग्रह अनुदान देना है। उसमे से कोषागार मे ६१२२ घरों के लिए ३ करोड ६ लाख १० हजार रूपयों की निधी कोषागार विभाग को पेश की गई थी। अन्य निधी भी बाद मे पेश होंगी। यह निधी मंजूर होकर निधी प्राप्त हो गया है। उसके अनुसार सानुग्रह अनुदान तहसिलदारो ने अपने स्तर पर तात्काल वितरीत करें, ऐसे निर्देश भी जिल्हाधिकारी निमा अरोरा ने दिए है।
बीमा कंपनियां और तहसील स्तर अधिकारी करें संयुक्त निरीक्षण- जिलाधिकारी निमा अरोरा
नुकसान हुए कोई भी कोणीही विमाधारक किसान यह फसल बिमा के लाभ से वंचित नही रहना चाहिए। तथा जिस मंडल मे ज्यादा बरीश होने से नुकसान हुआ है ऐसे अधिसूचित क्षेत्रो पर तहसिल स्तरीय अधिकारी व फसल बिमा वंâपनी के प्रतिनिधी इन्होंने संयुक्त निरीक्षण करके रिपोर्ट पेश करें , ऐसे निर्देश जिल्हाधिकारी निमा अरोरा ने बुधवार को दिए। जिल्हाधिकारी निमा अरोरा की अध्यक्षता मे हुई जिल्हास्तरीय फसल बिमा समिती की बैठक मे उन्होंने यह निर्देश दिए।
इस बैठक मे कृषी विभाग के अधिकारी तथा बिमा वंâपनीयों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।इसवक्त जिले मे मुसलाधार बारीश एवं नैसर्गिक आपत्ती ये हुए नुकसान से किसानों मे से फसल बिमा निकाले हुए किसानों को अबतक १३२५८ पूर्वसूचना प्राप्त हुए है, ऐसी जानकारी एचडीएफसी एर्गो इस बिमा वंâपनी के जिला ने दी। इसवक्त जिल्हाधिकारी श्रीमती अरोरा ने कहा की, नुकसान हुए किसी भी किसान को फसल बिमा के लाभ से वंचित ना रखा जाए। ऐसे निर्देश उन्होंने दिए। तेज बारीश से जिस मंडल मे ज्यादा बारीश हुई है जिससे ज्यादा नुकसान हुआ है।ऐसे अधिसूचित क्षेत्रो मे मौसम की प्र्रतिकूल परिस्थिती के कारण लागू की जानेवाली अधिसुचना के पहले तहसिल स्तर पर अधिकारी व फसल बिमा वंâपनी के प्रतिनिधी इन्होंने संयुक्त निरीक्षण करके रिपोर्ट पेश करें।
तथा मृग बहार मे अकोट तहसील के अकोलखेड मंडल के संत्रा फसल का अनुदान देना बाकी होने से वह तात्काल फसल बिमा वंâपनी को अदा करें। तथा १५ मई २०२० को आंबिया बहार अंतर्गत अकोट तहसिल मे तेज हवा से केलों की फसल का नुकसान हुआ है। किसनों की फरक की राशी एआयसी बिमा वंâपनी द्वारा तात्काली अदा करें, ऐसे भी निर्देश जिलाधिकारी निमा अरोरा ने दिए है।
0 Comments