जब... जिलाधिकारी निमा अरोरा ने लिया कलेक्टर ऑफिस अंतर्गत आनेवाले विभागो का जाएजा
अकोला- स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय परिसर मे रहनेवाले विभीन्न सरकारी कार्यालयोें को सोमवार को जिल्हाधिकारी निमा अरोरा ने भेट देकर कामकाज का निरीक्षण किया।इसवक्त उनके साथ अपर जिलाधिकारी अनिल खंडागले, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे उपस्थित थे।
जिल्हाधिकारी श्रीमती अरोरा ने उपविभागीय कार्यालय, पुरवठा विभाग, जिल्हा कोषागार कार्यालय, भुमी अभिलेख कार्यालय, महिला व बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिल्हा कौशल्य विकास रोजगार व स्वयंरोजगार केंद्र, महिला व बाल विकास विभाग, राज्य उत्पादन शुल्क, सूचना व प्रसारण विभाग, अभिलेख कक्ष, जिल्हा माहिती कार्यालय व चुनाव कार्यालय आदी विभागो का निरीक्षण किया। इसवक्त उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रमुखो से विभाग के कामकाज का स्वरुप, रचना, कर्मचारी संख्या आदी के सबंध मे जानकारी ली।तथा कर्मचारीयों से संवाध साधा।
0 Comments