साफसफाई को लेकर मनपा आयुक्त को अकोला यूथ एमआईएम ने सौपा ज्ञापन
अकोला-अकोला शहर कचरे का गंदगी का शहर बन चुका है हर वार्ड में गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है जिससे नागरिकों के स्वास्थ को खतरा होजाता है और उनका जीवन कही बीमारियों से घिरा रहता है पहले ही अभी कोरोना काल चलने से नागरिकों में डर दिखाई देरहा है नागरिकों ने कही बार साफसफाई की गुहार लगाई लेकिन किसी के कानो तक नागरिकों की आवाज़ पहोंची नही जिसपर नागरिकों ने अकोला एमआईएम से आवाज़ उठाने की अपील की जिसपर अकोला यूथ एमआईएम ने मनपा का घेराव किया और आयुक्त से चर्चा कर निवेदन दिया निवेदन में बताया गया की आज अकोला शहर सारा गंदगी और कचरे से भरा पड़ा है लोगो को इस कचरे से गंदगी से बीमारियां हो रही है और वाह मौत के करीब तक चले जारहे है लोगो के स्वास्थ को खतरा है।
अगर यही हालत रही तो लोग बीमारी में पड़ सकते है कार्यकर्ताओं की इस चर्चा में आयुक्त ने आश्वासन दिया की वो शहर की गंदगी को साफ कर ग्रीन अकोला क्लीन अकोला बनायेगे एमआईएम के कार्यकर्ताओं ने मनपा को अल्टीमेटम दिया की अगर शहर में साफसफाई नही की गई तो एमआईएम अपने तरीके से आंदोलन करेगी लेकिन लोगो के जान की सुरक्षा करेगी यह निवेदन शहर अध्यक्ष अब्दुल मुनाफ के आदेश पर यूथ अध्यक्ष इरफान खान के नेतूत में दिया गया जिसमे पार्षद मुस्तफा पहलवान,चांद खान,मिर्जा नावेद,मोहम्मद उबेद उर रहमान,शेख सद्दाम कुरेशी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
0 Comments