Header Ads Widget

कोविड योद्धा का शॉल व शिल्ड देकर किया गया सत्कार

कोविड योद्धा का शॉल व शिल्ड देकर किया गया सत्कार
वाडेगांव:- मा अजीत दादा पवार उपमुख्यमंत्री मा राज्य के जन्मदिन के अवसर पर वाडेगांव के वैधकीय अस्पताल के वैधकिय अधिकारी तथा कर्मचारी को कोविड योद्धा को शॉल व शिल्ड देकर हौसला बढ़ाते हुए सरकार किया गया।इस अवसर पर माजी आमदार सिरस्कार गजानन भाऊ इंगले साहेब जिला नेता अरुण भाऊ काकड़ ता अध्यक्ष शिवाजीराव म्हैसने दिनकर वाघ मुळे भाऊ संतोष पाटील अशवजीत सिरसाट बंडू ठोंबरे संजय सरप विलास मानकर शेख सिकंदर जाकिर भाई सदानंद भुस्कुटे आज़म भाई शेख शारिक मोहम्मद अफ्तार उर्फ बब्बू ठेकेदार साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आजी माजी कार्यकर्ते मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

close