Header Ads Widget

भुसावल पुलिस बल पदोन्नत अधिकारियों का अभिनंदन

भुसावल पुलिस बल पदोन्नत अधिकारियों का अभिनंदन
(भुसावल संवाददाता लियाकत शाह)
जलगांव जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण मुंडे द्वारा भुसावल शहर से पदोन्नत अधिकारियों का अभिनंदन करते हुवे पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ वाघचौरे
भुसावल- शहर में जलगांव जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण मुंडे ने हाल ही में जिला पुलिस बल में पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए थे. इस आदेश के तहत भुसावल पुलिस अनुमंडल के 16 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया. इस अवसर पर तहसील के पुलिस उपाधीक्षक सोमनाथ वाघचौरे ने सोमवार को शहर थाने में पदोन्नत पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन किया. इस अवसर पर भुसावल नगर थाने के पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब थोम्बे, भुसावल बाजारपेठ थाने के पुलिस निरीक्षक दिलीप भागवत, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप डूंगहू और भुसावल शहर थाने के कर्मचारी उपस्थित थे.
इन कर्मचारियों को मिला प्रमोशन राशिद तडवी, इब्राहिम तडवी, इकबाल सैयद शेख, रवींद्र बोराडे, विजय पोहेकर, प्रेमचंद सपकाले, चंद्रभान बोडडे, आत्माराम भालेराव, संकेत जांबारे, श्रीकृष्ण देशमुख, रवींद्र तायडे, राहुल चौधरी, विकास सतदिवे, सोपान पाटिल, समाधान पाटिल को पदोन्नत कर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा 16 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
 

Post a Comment

0 Comments

close