Header Ads Widget

बाढ़ग्रस्तो को पच्चीस हजार रुपये सानुग्रह अनुदान देने की विदर्भ माझा पार्टी की मांग

बाढ़ग्रस्तो को पच्चीस हजार रुपये सानुग्रह अनुदान देने की विदर्भ माझा पार्टी की मांग
अकोला -जिले में हाल ही में भारी बरसात के कारण आयी बाढ में अनेक नागरिको के घर ढह कर उनका आर्थिक नुकसान हुआ है.एैसे जरूरतमंद नागरिको को  शासन ने पच्चीस हजार रुपये सानुग्रह अनुदान देने की मांग विदर्भ माझा पार्टी की ओर से की गई.
 विदर्भ माझा पार्टी तथा श्रमिक मजूर संघटन, सर्वधर्मसमभाव फुटपाथ विक्रेता संघटन की ओर से मंगलवार को जिल्हाधिकारी को निवेदन देकर उनसे यह मांग की गई.पार्टी अध्यक्ष अजाबराव ताले के नेतृत्व में निवेदन में जिला एवं महानगर के नदी किनारे गुजर बसर कर रहे गरीब नागरिक वर्ग की इस भयंकर बाढ़ से आर्थिक क्षति हुई है.किसान वर्ग की खरीप फसल एवं नदी किनारे रह रहे वर्ग के घर एवं जीवनावश्यक साहित्य नष्ट हुए है.इसमें मनपा अंतर्गत आनेवाले कैलास टेकडी, गुलझारपुरा,हरिहर पेठ,खड़की, अनिकट,खोलेश्चर आदी परिसर के नागरीको का काफी नुकसान हुआ है.एैसे बाढ़ ग्रस्तो को शाला के रहना पड़ रहा है. इसलिये एैसे वर्ग का तुरंत सर्वे कर उन्हें अनुदान देने की मांग निवेदन में की गई.निवासी उपजिल्हाधिकारी प्रा. संजय खडसे को दिये निवेदन के समय पार्टी के जिलाध्यक्ष अजाबराव ताले, श्रमिक मजूर संघटन सर्वधर्मसमभाव फुटपाथ विक्रेता संघटन के अध्यक्ष घनश्याम भटकर, गजानन हरणे,राहुल जाधव, हेमंतकुमार उके, नरेंद्र शेंडे, श्रीकृष्ण गावंडे,जयंत अग्रवाल समेत बहुसंख्य पदाधिकारी  एवं कार्यकर्ता वर्ग उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close