उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर मरीजों को फल तथा अधिकारी कर्मचारी को मास्क वितरण
अकोला-राष्ट्रवादी कांग्रेस कामगार सेल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शिरसाट, जिला उपाध्यक्ष बालू ढोले पाटिल के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार उनके जन्मदिन के अवसर पर सर्वोपचार अस्पताल अकोला में मरीजों को फल वितरण तथा गौरक्षन रोड के कामगार कल्याण मंडल के सभी अधिकारी कर्मचारियों को मास्क का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कामगार सेल के महासचिव उमेश खंडारे, आशिष खिल्लारे, डॉक्टर रेखा घरडे, आंनद मानकर, अमन घरडे, विक्की मोरे, संजय ठोके, अमोल मुरुमकार, बाबूराव खरात समेत अन्य की उपस्थिती थी।
0 Comments