Header Ads Widget

पालकमंत्री बच्चू कडू ने किया बाढ़ पिडीत परिसरों का निरीक्षण...मोर्णा को और गहरा करने के निर्देश

पालकमंत्री बच्चू कडू ने किया बाढ़ पिडीत परिसरों का निरीक्षण
मोर्णा को और गहरा करने के निर्देश
अकोला,-  जिले मे हुई मुसलाधार बारीश से  मोर्णा नदी को पूर आने से नदी किनारे रहनेवाले गावों का बडी मात्रा मे नुकसान हुआ है।  पूरग्रस्त परिसरों मे  खडकी, हरिहर पेठ, शिवसेना वसाहत इन परिसरो का  व रिधोरा ता. बालापूर, चांगेफल व सुकली इन गावों का पालकमंत्री ने निरीक्षण किया।  नुकसानग्रस्त परिसर के नागरीकों से  संवाद साधकर  उन्हें दिलासा दिया।  भविष्य मे  पूर जैसी स्थिती निर्माण ना हो इसके लिए  उपाययोजना चलाए  व मोर्णा नदी को और गहरा करें,ऐसे निर्देश राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के  पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने दिए।
जिले के नदी किनारे रहनेवाले व  पूरबाधीत परिसरों का निरीक्षण किया गया। इसवक्त विधायक   नितीन देशमुख, जिल्हाधिकारी निमा अरोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटीयार, उपविभागीय अधिकारी निलेश अपार, बालापूर के  रामेश्वर पूरी, तहसिलदार अरकराव आदीं की  उपस्थिती थी।
 बाढ से  नदी किनारे स्थित घरों का बडी मात्रा मे  नुकसान हुआ है। इन  नुकसानग्रस्त परिसरों के  नागरीकों की  समस्या जानकर उन्हें पुरी तरह से  सहकार्य करने का आश्वासन पालकमंत्री बच्चू कडू ने दिया। तथा निरीक्षण के बिच पालकमंत्री बच्चू कडू ने निर्देश दिए की, बाढग्रस्त परिसरों मे किसी भी प्रकार की बिमारी का संक्रमण ना हो इसके लिए जंतूनाशक दवाईयों का छिडकाव करें तथा  आवश्यक  उपाययोजना की जाए। भारी बारीश से  मोर्णा नदी को फिरसे पुर ना आए इसके लिए जिले को सटकर रहनेवाले  नदी को  गहरी  करें।इसके लिए  परिपूर्ण प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए।  भारी बारीश एवं बाढ से खेतो की फसलों का भी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की  ड्रोनव्दारा  सर्वेक्षण करके रिपोर्ट पेश करें। मदत से कोई भी वंचित नही रहना चाहिए। इसके प्रशासन ने प्राथमिकता के साथ कार्य को पुरा करने के  निर्देश पालकमंत्री बच्चू कडू ने इसवक्त दिए।


अकोला जिले की  पूर परिस्थिती का जाएजा
पीडीतों को तात्काल स्वरूप मे ५ हजार मदत देने के निर्देश
 जिले मे हुई भारी बारीश व आई बाढ से हुए नुकसान का पंचनामा करके पीडीत परिसरो तात्काल मदत देने के  निर्देश राज्यमंत्री तथा अकोला जिले के  पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू  ने दिए।
जिल्हाधिकारी कार्यालय के  नियोजन भवन मे जिले मे हुई भारी बारीश से निर्माण हुई बाढ की स्थिती का जाएजा पालकमंत्री द्वारा लिया गया। इसवक्त  विधायक  गोपीकिसन बाजोरिया, विधायक   नितीन देशमुख, जिलाधिकारी निमा अरोरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटीयार, जिला पुलिस   अधीक्षक जी. श्रीधर, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डॉ.निलेश अपार, सदाशिव शेलार, विश्वजित घुगे, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के  कार्यकारी अभियंता गणोरकर आदी की  उपस्थिती थी।
जाएजा बैठक मे  पालकमंत्री बच्चू कडू ने  निर्देश दिए  की, नुकसान ग्रस्त परिसरों के पंचनामा करके ज्यादा से ज्यादा  मदत नागरिको को मिले इसके लिए प्रशासन द्वारा कार्य करें।   नुकसान हुए परिसर के नागरीकों को तात्काल r मदत के रूप मे  पाच हजार दे। मदत से कोई भी वंचित नही रहना चाहिए। भारी बारीश एवं बाढ से बाधीत हुए सडकों का तात्काल मरम्मत करके उन्हें सुचारू करें।

Post a Comment

0 Comments

close