प्रभाग क्रमांक 1 का बाढ पीड़ित परिसर का सर्वे अधूरा छोडा
नगर सेविका अख्तर भी की सर्वे को पूरा करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
अकोला- 21 जुलाई को हुई भारी बारिश से शहर के नदी नालियों को पूरा आने के कारण शहर के कई परिसरों में नागरिकों के घरों में पानी घुसा था। प्रभाग क्रमांक एक में नायगांव, संजय नगर, मातंग पूरा, ट्रस्ट एरिया, मिलन नगर, नाले के समीप का परिसर महबूबनगर, गांधी का खेत वाला क्षेत्र मे नदी नालों को पुर का पानी आने से नागरिकों के घर एवं घर के सामानों का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा पथक का गठन करके बाढ पीड़ित परिसरों को तत्काल सर्वे करने के आदेश देने के बावजूद भी पथक क्रमांक 18 के प्रताप सिंह बगेले, लाभके सर, मोहम्मद सादिक, मोबिन सर इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसके अनुसार उपरोक्त पथक के मोहम्मद सादिक एवं मुबीन सर इन्होंने थोड़ा अब्दुल मजीद स्कूल के समीप का परिसर सर्वे किया। तथा अन्य दोनों ना आने के कारण उपरोक्त पथक अन्य बाढ पीड़ित भाग का सर्वे अधूरा छोड़ दिया। जिसके कारण बाढ पीड़ितों की मदद के लिए वंचित रहना पड़ा। नागरिकों किए हुए नुकसान के सभी छायाचित्र वीडियो है। परिसर में तत्काल सर्वे करने की मांग इस वक्त स्थानीय नागरिकों ने की। जिसका ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। तथा उन्होंने अपनी समस्या से नगर सेविका अख्तर बी को अवगत कराया व प्रशासन से इस समस्या का हल करने की मांग की गई इस वक्त ज्ञापन सौंपते समय नगर सेविका अख्तर बी के नेतृत्व में समाज सेवक जमीर भाई बर्तन वाले ने जिलाधिकारी अकोला को ज्ञापन सौंपा।
0 Comments