Header Ads Widget

एमआईएम व्दारा अकोट रोड डामरीकरण करने की मांग

एमआईएम व्दारा अकोट रोड डामरीकरण करने की मांग
अकोला- अकोट रोड अकोला वासियों की एक बड़ी समस्या बन चुका है जिसका समाधान निकलना बहोत ही ज़रूरी हो चुका है इस मांग को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन अकोला यूथ एमआईएम ने कलेक्टर को निवेदन देकर अप्पर कलेक्टर खडसे से चर्चा की जिसमे रोड की परिस्थिति बताई के इस रोड से रोज़ सेकडो नागरिकों का गुजर होता है कही मोटर गाडियां बड़ी वाहनो का ट्रैफिक है और रोड की परिस्थिति अपनी खस्ता हालत को बयान कर रही है जिसे बंद आंखों से भी देखा जा सकता है रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है जो कही अनहोनी घटनाओं का संकेत दे रहे है हाल ही में एक महिला ने इस खराब सड़क पर गुजरते हुए नवजात बच्चे को जन्म दिया जिसकी वजह से उस महिला और बच्चे की जान को खतरा होगया था इस खराब सड़क के कारण चर्चा में आगे और भी बताया गया की इसी सड़क से किसान अपना सब्जी अनाज शहर की मंडी में लाते है उन्हे भी इस समस्या से दो चार होना पड़ता है इतना ही नही इस मार्ग से पालक मंत्री और सत्ता धारी पार्टी के विधायक का भी गुज़र है लेकिन सड़क की वही हालत दिखाई देती है नेतागण तो अपना मार्ग बदल सकते है गांव के लोग शहर के लोग कहा जा सकते जिन्हे एक मात्र वही सड़क हो तो ? इस तरह का सवाल अकोला यूथ एमआईएम ने उठाया जिसपर अप्पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से फोन पर बात कर रोड के कार्य में कहा रुकावट उसे देख निर्माण कार्य का आश्वासन दिया यह निवेदन शहर अध्यक्ष अब्दुल मुनाफ के आदेश पर एमआईएम अकोला नेता आसिफ अहमद खान की निगरानी में यूथ अध्यक्ष इरफान खान के नेतुत में दिया गया निवेदन देते समय आसिफ अहमद खान, इरफान खान,इम्रान खान रब्बानी,मोहम्मद नासीर,मोहम्मद शोएब,शेख अजीम,सय्यद जाहीर गुड्डू आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close