Header Ads Widget

राज्य मे अब जल्द खुलेंगे 8 वी से 12 वी तक स्कूल...!शिक्षा मंत्री ने बताया कहां-किस क्लास में होगी ऑफलाइन पढ़ाई जानिए

राज्य मे अब जल्द खुलेंगे 8 वी से 12 वी तक स्कूल...!
शिक्षा मंत्री ने बताया कहां-किस क्लास में होगी ऑफलाइन पढ़ाई जानिए
मुंबई- राज्य के शहरी इलाकों में 17 अगस्त से कक्षा आठवीं से लेकर तो 12वीं तक के स्कूल खुल सकते हैं स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने संकेत दिए हैं। कोरोना केसों में कमी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को कहा कि 17 अगस्त से बच्चे स्कूल जा सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में 5वीं से 7वीं तक के स्कूल खुलेंगे तो शहरी इलाकों में 8वीं से 12वीं तक के बच्चे क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। मंत्री ने कहा, ''ग्रामीण इलाकों में जहां 8वीं से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं, अब यहां 5वीं से 7वीं कक्षा में भी पढ़ाई होगी। शहरी इलाकों में अब तक ऑफलाइन क्लास शुरू नहीं हुई थी। यहां 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे।'' मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ''यह फैसला केवल उन इलाकों में लागू होगा जहां संक्रमण की दर लगातार कम है। हर इलाके के लिए कमिटी बनाई जाएगी, जो फैसला करेगी कि स्कूल खोले जाएं या नहीं।'' उन्होंने कहा कि कम संक्रमण दर वाले जिलों में 7वीं से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर जिले विदर्भ और मराठवाड़ा में हैं। मुंबई और पुणे जैसे शहरी इलाकों में यह छूट नहीं थी। इससेे पहल राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों के कोरोना मुक्त क्षेत्रों में कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू करने की मंजूरी दी थी।

Post a Comment

0 Comments

close