Header Ads Widget

मनपा कॉम्प्लेक्स मे नोटरी शेखानी की नोटरी सेवा प्रारंभ

मनपा कॉम्प्लेक्स मे नोटरी शेखानी की नोटरी सेवा प्रारंभ 
अकोला- विधी सेवा मे कार्यरत एवम अकोला बार असो के पूर्व सचिव एड. इलियास शेखानी के नोटरी एवं खरेदी बिक्री के काम के कार्यालय का शुक्रवार को स्थानीय तहसील परिसर के मनपा कॉम्प्लेक्स मे प्रारंभ किया गया.इस नोटरी कार्यालय का उद्घाटन निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडके के हाथो एवं बार असो जे अध्यक्ष एड राजेश जाधव की अध्यक्षता मे किया गया.नागरिक वर्ग की खरेदी,बिक्री व्यवहार,दस्तलेख, नोटरी आदी सेवा इस कार्यालय द्वारा किये जायेगे.इस अवसर पर मान्यवरो ने इस सेवा की महत्ता दर्शाकर एड शेखानी के इस उपक्रम का स्वागत किया.एड शेखानी ने इस विधी सेवा की जानकारी दी.दिनभर अधिवक्ता एवं नागरिक वर्ग ने इस उपक्रम में अपनी उपस्थिती दर्शाकर एड शेखानी को शुभकामना प्रदान की.आभार कार्यालय के संचालक मो.इम्रान शेखानी ने माने.इस अवसर पर ॲड मोतीसिंह मोहता, ऍड दिलदार खान,मेमन समाज अध्यक्ष जावेद जकारिया,संस्कृती संस्था की अध्यक्षा जयश्री पाटील,बार असो के उपाध्यक्ष एड अनुप देशमुख,महिला उपाध्यक्ष एड संगीता भाकरे,एड मिलिंद सांबारे, एड सी ए जोशी,एड भारती रुंगटा,एड परवेज मुजाहिद,एड परवेज डोकडीया,एड स्वप्निल भावे आम्रपाली गोपनारायण सचिन इंगोले प्रशांत संदीप तायडे विनय आठवले अजय घोडे अली रजा आयोग औरंगाबाद इ शफिक कुरेशी खान ॲड हुसेन ऍडएम ए आदिल ॲड हरीश काझी मतीन शेख गजानन खाडे संतोष सतीश तायडे व्यंकटेश देशपांडे अनिरुद्ध देशपांडे शैलेश काळे जयेश कोठारी सीएन वानखडे चंदू कोठारी,मनोज गोसावी,अमोल डोंगरे, घनशाम शिंदे,नंदलाल सावले,मो.शब्बीर शेखानी, मो.जुनेद शेखानी, मो.अशफाक शेखानी, मो इमरान शेखानी, मो अयान शेखानी,मो अमान शेखानी, मो फरहान शेखानी समेत बहुसंख्य अधिवक्ता एवं नागरिक उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close