Header Ads Widget

भारी बारीश से खराब हुई सडके एवं पुल मरम्मत के लिए १ करोड ३ लाख ४६ हजार निधी को मंजूरी

भारी बारीश से खराब हुई सडके एवं पुल मरम्मत के लिए १ करोड ३ लाख ४६ हजार निधी को मंजूरी
अकोला-जिले मे  दि. २१ से  २३ को हुई भारी बारीश एवं बाढ से बडी मात्रा मे सडके एवं पुलों का नुकसान हुआ है। तथा कुछ गावों की सडके भी खराब हुई है जिसके कारण कुछ गावो का संपर्क भी तुट गया था। ऐसे कुछ गावों की सडकों  एवं पुल के कार्य को तात्काल दुरूस्ती करके फिरसे  संपर्क प्रस्तावित करने हेतू  १ करोड ३ लाख ४६ हजार रुपयो का  निधी जिल्हाधिकारी नीमा अरोरा ने संबंधित विभाग को  मान्यता दी है। 
कार्यकारी अभियंता, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अंतर्गत आनेवाले खांबोरा ता. बार्शीटाकली के पुल के कार्य के मरम्मत के लिए ९ लाख  ९० हजार, नागद-सागद-हाता-कारंजा दुरूस्ती के लिए  २ लाख ८० हजार, पालोदी- खांबोरा ता. अकोला के लिए  ४ लाख ८० हजार, हिरपूर-सोनाला- सडक ता.मुर्तिजापूर के लिए  ९ लाख ९८ हजार ऐसे कुल   २७ लाख  ४८ हजार रूपयों के निधी को अनुमती दी गई। तथा  कार्यकारी अभियंता बांधकाम विभाग जिल्हा परिषद, अकोला के अंतर्गत आनेवाले गोत्रा-पालोदी-आगर रस्ता ता. अकोला ५ लाख, रुइखेड ता.अकोट सडक व पुल, मोरी मरम्मत के लिए  ३२ लाख ९८ हजार, बदलापुर ता.बालापूर की सडक व पुल मरम्मत के लिए २५ लाख, रेपाडखेड ता.मुर्तिजापूर की सडक व पुल, मोरी मरम्मत के लिए  ५ लाख, शेरवाडी ता.मुर्तिजापूर जोडरस्ता व मोरी मरम्मत के लिए  ८ लाख ऐसा कुल  ७५ लाख ९८ हजार रूपयों के कार्योे को अनुमती दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

close