Header Ads Widget

इनरव्हील क्वीन की महिलाओं ने मनाया मित्र दिन

इनरव्हील क्वीन की महिलाओं ने मनाया मित्र दिन
अकोला- स्थानीय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्वीन की महिलाओं ने हाल ही में मित्र दिन बड़े उत्साह से मनाया. इनरव्हील क्वीन की अध्यक्षा अनुराधा अग्रवाल की अगुवाई में एवं क्लब की आयएसओ दीपाली जसमतीया ने साकार किये इस इव्हेंट में इनरव्हील कवीन्स की महिलाओं ने समीपस्थ फार्म हाउस में यह मैत्री दिन मनाया.इसमे अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत गये, जिसमे हाउजी,गीत गायन,फिशपॉन्ड, स्पर्धात्मक खेल खेले गए.इस अवसर पर महिलाओंने हर एक से सूसंवाद साधकर उन्हे मैत्री बँड बांधकर मैत्री दिन की शुभकामनाएं व्यक्त की गयी. कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्षा अनुराधा अग्रवाल पूर्व डिस्टिक चेयरपर्सन वैजयंती पाठक,आयएसओ दीपाली जसमतीया की उपस्थिती में हुवा.वैजयंती पाठक ने क्लब के उपक्रम की सराहना कर जसमतिया को स्नेहभेट प्रदान कर शानदार इव्हेंट हेतू अभिनंदन किया.अनुराधा अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी.अत्यंत पारंपरिक ढंग से महिलाओं ने यह दिन उत्सव के रूप में मनाया एवं गितो का समा बांधा.क्लब की सीसी फातिमा हिरानी ने इस अवसर पर गिफ्ट प्रदान किए.इस पिकनिक कार्यक्रम में शितल अग्रवाल,मीरा अग्रवाल,शुभांगी ठाकरे,तेजल मेहता,सविता रेभानकार,प्राची शाह,देवयानी जैन,शिल्पा लढ्ढा, अश्विनी खडसे,कीर्ती तातीया, मनीषा पाडिया,तरुणा अग्रवाल,वंदना अग्रवाल समेत काफी महिला सदस्या उपस्थित थी.

Post a Comment

0 Comments

close