ट्रान्सपोर्ट नगर की समस्याये दूर करने की मांग
अकोला- अनेक वर्षे से स्थानीय औद्योगिक वसाहत मे निर्मित ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याये मे दिनो दिन बहुत बढ रही है.इन समस्या ओ को तुरंत हल करने की मांग जिल्हा प्रशासन को ट्रान्सपोर्ट व्यवसायीको ने की है.
अकोला भाजपा ट्रान्सपोर्ट इकाई, ट्रान्सपोर्ट असो एवं मोटार मालक संघटन के संयुक्त तत्वधान में जिलाधिकारी निमा अरोरा को दिये ज्ञापन के समय भाजप ट्रान्सपोर्ट इकाई के महानगर अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,जीलाध्यक्ष जस्मित सिंग ओबेरॉय,शितलकुमार जैन,सुभाष भट्टड,अनिल पटेल,आयुब खान,मनोज तिवारी उपस्थित थे.अकोला के औद्योगिक कॉलोनी में सन 2001 में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण हुवा.एक ही छत के नीचे ट्रान्सपोर्ट व्ययसायीक वर्ग को सभी योजनाये एवं सहूलत मिले इस हेतू इसकी रचना की गयी थी. यह परिसर केवल ट्रांसपोर्टर,मेकॅनिक एवं अन्य ट्रान्सपोर्ट संबंधित व्यवसाय करनेवालो तक सीमित था.परंतु एमआयडीसी के कुछ अधिकारियो ने सन 2016 में ट्रांसपोर्ट नगर का औद्योगिक इकाई में रूपांतर कर ट्रान्सपोर्ट व्यावसायिक वर्ग पर अन्याय करने का आरोप ज्ञापन में किया है. ट्रान्सपोर्टरो को ट्रांसपोर्ट नगर के प्लॉट उपलब्ध नही किये गये, जिससे ट्रान्सपोर्टरो की समस्याओ में काफी इजाफा हुआ है. अपने ज्ञापन में ट्रान्सपोर्ट धारको ने ट्रान्सपोर्ट व्यवसायींको ही केवल ट्रांसपोर्ट नगर में स्थान मिलना चाहिये, ट्रांसपोर्ट नगर एवं महानगर के अन्य परिसर में ट्रान्सपोर्ट धारको के लिए पार्किंग झोन की निर्मिती हो, लोडिंग, अनलोडिंग की समस्या का हल होकर जिसका माल उसका हमाल यह संकल्पना लागू करने की मांग इस अवसर पर की गयी.
0 Comments