बिग ब्रेकिंग
चिकलधरा में पानी में डूबने से अकोला के दो युवकों की मौत
अकोला-अकोला के दो युवक चिकलधारा पर्यटन स्थल पर घूमने गए थे इस दौरान पानी में डूबने से इनकी मौत होने की घटना सामने आई है। मृतकों का नाम शेख अजीम एवं शेख इकराम कुरैशी बताया जा रहा है तथा यह दोनों भी अकोला के 1600 प्लाट निवासी है। उनकी मौत चिकलदरा में स्थित जत्रा डोह में डूबने से हुई है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।
घटना की जैसी जानकारी स्थानीय परिसर में फैली तो हलचल मच गई तथा परिसर में मातम पसर गया परिजनों को इस घटना से गहरा सदमा लगा है आगे की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।
0 Comments