Header Ads Widget

कळंबेश्वर से "गाव चला पढने" अभियान को प्रारंभ

कळंबेश्वर से "गाव चला पढने" अभियान को प्रारंभ
अकोला..जिला प्रशासन,ग्रामपंचायत कळंबेश्वर के सहयोग से एवं विष्णुदेवा संस्था की आरसे 'गाव चला पढने' यह शैक्षिक अभियान कळंबेश्वर से प्रारंभ हुवा है. इस शैक्षीक उपक्रम में परिसर के अनेक गाव,ग्रामीण वर्ग,विध्यार्थी एवं शिक्षक समिल्लीत होने की जानकारी इस उपक्रम के संयोजक,शिक्षक गजानन खेन्डकर ने दी."गाव चला पढने " इस उपक्रम अंतर्गत गाव के सभी घर,वास्तू,स्कुल,ग्रामपंचायत आदी वास्तू की दीवाल स्थानिक प्रशासन व ग्रामस्थजण की सहमती से शालेय मजकूर से रंगकर विद्यार्थी उसपर अभ्यास करेगे. शिक्षक विधायक डॉ. किरण सरनाईक ने गावो की जि. प. प्राथमिक शालाये, विद्यालय तथा वाचनालय को डिजीटल करने हेतू निधी मुहैय्या करने का आश्वासन दिया है.लायब्ररी २४ घंटा खुली रहकार विध्यार्थीयो को२४ तास वाय-फाय उपलब्ध रहेगा.इस में अलग अलग शैक्षीक विषयपर आधारीत प्रतियोगीता वाचनालय द्वारा चलाने की जानकार दी गयी.कुछ कार्यक्रम स्वास्थ विषयपर रहेगे उसमे  ब्लड ग्रुप जाच, रक्तदान शिबीर, ब्लड ग्रुप की गाव के नागरिको की सूची तयार कर जब जरूरत पडेगी तब यह खून ग्रामस्थ को उपलब्ध किया जायेगा.गाव में अॅम्बुलन्स ग्रामपंचायत स्तरपर उपलब्ध की जायेगी, एवं कृषी, महसुल न्यायालयीन कामकाज की जानकारी  देने हेतू हर दो महिनो में शिबीरो का आयोजन किया जायेगा. 
राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज,राष्ट्रसंत गाडगेबाबा के विचारो से प्रेरणा लेकर “ग्रामोन्नती से राष्ट्रोन्नती" तक प्रयास किया जायेगा.कोविड-१९ काल में शाला, दुकान, व्यापार बंद है.इस काल में कळंबेश्वर में  विद्यार्थी मित्रो से संवाद साधकर उनकी अडचने महसुस की, उन्हे पढना ठीक से नही आता है,पाढे पठन नही होते,अंगरेजी नहीं आती है.इस लिये यह अभियान छेडने की जानकारी दी गयी.इस समय अनिलभाऊ निकामे, माजी सरपंच,पोलीस पाटील सुरेन्द्र महल्ले,सुनील पाटील,सुरेश लाहुळकर, बालू खेंडकर ,अभिजीत  वानखडे,डिगांबर बद्गुळे,कृष्णा घोरपडे,अर्पित निकामे,देशमुख सर, पिंदू दामोदर,अंबादास शिरसट योगश नकासकर,कोल्हे सर,मोहन मानकर (पेंटर)शरद वानखडे,अजय गावडे,चंद्रकांत झाटाले,अँड. अनिल लव्हाळेअल्केश खेंडकर अमर निकामेईश्वर निकामे कार्तीक घोरपडे ,सिद्धार्थ डोंगरे आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close