Header Ads Widget

संस्‍कृती संवर्धन समिती का अखंड भारत संकल्प दिन

संस्‍कृती संवर्धन समिती का अखंड भारत संकल्प दिन
अकोला.. राष्‍ट्रधर्म एवं पारंपरिक कार्य के सक्रिय संस्‍कृती संवर्धन समिती का अखंड भारत संकल्प दिन उत्साह के साथ संपन्न हुवा.स्थानीय खंडेलवाल भवन में हाल ही में संपन्न इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप मेंअजय निलदावार उपस्थित थे.श्रीप्रभु चापके की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समिती के अध्यक्ष डॉ राजकुमार हेडा, कार्याध्यक्ष हेमेंद्र राजगुरू, महेश जोशी,सौ.ईंद्राणी देशमुख उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम में अजय निलदावार ने स्वाधिनता पर अपने विचार व्यक्त किये.उन्होने कहा,“स्‍वाधीनता अर्थात अपनापन होता हैं,स्‍वाधीनता का अर्थ है अपने जीवन की मौलीकता,स्‍वाधीनता का मतलब अपनी संस्‍कृती,अपनी परंपरा हैं.इस अर्थ से स्वतंत्रता का चिंतन करना चाहीये.”ऐसा मत अजय निलदावर ने व्यक्त कर स्वतंत्रता का यथार्थ रूप से महत्व प्रतिपादित किया.दिप प्रज्‍ज्‍वलन एवं भारतमाता पूजन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुवा.महेश जोशी ने प्रास्‍ताविक एवं अतिथी परिचय किया.कार्यक्रम के अध्‍यक्ष प्राचार्य डॉ.श्रीप्रभु चापके ने अध्‍यक्षीय मनोगत व्यक्त किया. संस्‍कृती संवर्धन समिती के अध्‍यक्ष डॉ. राजकुमार हेडा ने संस्‍कृती संवर्धन समिती के स्‍थापना की पार्श्‍वभूमी प्रतिपादित की.इस अवसर पर भारतमाता प्रतिमा प्रदान कर मान्‍यवरो का स्‍वागत किया गया.सौ.कविता वरघट,आनंद जहागिरदार ने देशभक्तीपर गीत प्रस्तुत किये उन्हे विवेक देशपांडे,गजानन रत्‍नपारखी, राजेश जोशी,नरेंद्र मायी ने साथसंगत की.ऑनलाईन एवं मर्यादित संपन्न समारोह का संचालन सचिन मुलमुले ने तथा आभार सौ. मिनाक्षी आपोतीकर ने माने.महेश जोशी के वंदेमातरम ने समारोह का समापन हुवा.कार्यक्रम में विभाग संघचालक प्रा.नरेंद्र देशपांडे,महानगर संघचालक गोपाल खंडेलवाल समेत विविध क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close