'मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी "अभियान में बस स्थानक परिसर एवं टावर परिसर की सफाई
अकोला- महानगर के "मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी" अभियान की तृतीय मुहिम रविवार को बस स्थानक परिसर तथा टॉवर चौक में चलाकर स्वच्छता मूहिम चलाई गयी. हिंदू सेना संस्थापक चंद्रशेखर गाडगीळ के हाथो महामानव प्रतिमा पूजन कर इस मूहिम का प्रारंभ हुवा. मुहिम की जानकारी अभियान के संयोजक पंकज जायले ने देकर हर रविवार को यह अभियान शहर में चलाया जात है.शहर को स्वच्छ करने का संकल्प लेकर लोग श्रमदान करते है.चंद्रशेखर गाडगीळ ने इस लोकोपयोगी उपक्रम का स्वागत कर नागरिको ने इस उपक्रम में समिल्लीत होने का आवाहन किया. सहभागी व्हावे. संग्राम गाडगीळ ने भी इस उपक्रम को शुभेच्छा दी. कार्यकर्ता वर्ग ने बस स्थानक चौक परिसर के राज्य के प्रथम ग्रामविकास मंत्री स्व आबासाहेब खेडकर तथा विदर्भ केसरी ब्रिजलाल बियाणी पुतला परिसर में स्वच्छता मुहिम चलाई.तथा बस स्थानक परिसर के मुख्य द्वार नजीक के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा एवं परिसर की साफसफाई की.परिसर से पाच ट्रॉली कचरा इस अभियान में संकलित किया गया. रक्षाबंधन पर्व पर आयोजित इस स्वच्छता अभियान की प्रतिज्ञा लेकर सुंदराबाई टॉवर को स्वच्छता की प्रतीकात्मक राखी बांधी गयी. इस समय अभियान के संयोजक पंकज जायले एवं पवन महल्ले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.इस उपक्रम में समिल्लीत नागरिको को कॅप,जॅकेट, क्लोज व मास्क मुहैय्या किये गये. कचरा गाडी, झाडू,टोपली,फावडा हात में लेकर स्वयंसेवको ने जगह जगह यह स्वच्छता अभियान चलाया. रक्षाबंधन होतें हुये भी इस अभियान को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला.अभियान की अगली मुहिम रविवार दि. 29 अगस्त को आयोजित किया है.नागरिको ने इस मुहिम में समिल्लीत होने का आवाहन अभियान संयोजक ने किया.
0 Comments