छात्र नेता मोहम्मद फरहान अमीन के कार्य को मिली कामयबी
बी.एड के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के नतीजे हुए घोषित
पातुर: शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में डी.एड बीएड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को शामिल किया जाए या बी.एड छात्रों के परिणाम २२अगस्त से पहले घोषित करें, इस तरह की मांग सामाजिक कार्यकर्ता व छात्र नेता मोहम्मद फरहान अमीन ने तहसीलदार दीपक बाजड की मार्फ़त से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की थी।
राज्य सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा(TET) लेने का नियोजन किया है, इस परीक्षा के लिए फार्म भरने की अंतिम तारीख २५ अगस्त है, परीक्षा के लिए डी. एड/बी.एड पास छात्र ही पात्र रहेंगे, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय की ओर से १४ अगस्त तक बी.एड परीक्षा ली गई थी। परीक्षा के नतीजे २२ अगस्त से पहले घोषित करने पर छात्र टीईटी परीक्षा दे पाएंगे अन्यथा वह परीक्षा से वंचित रह जाएंगे,इसलिए २२ अगस्त से पहले बी.एड के निकाल घोषित कर विद्यार्थियों को शिक्षक बनने का अवसर उपलब्ध कराने की मांग छात्र नेता फरहान अमीन ने की थी। संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ अमरावती ने बी.एड के नतीजे घोषित करदिये है जिस की वजह से छात्र नेता फरहान अमीन को बड़ी कामयाबी मिली है और बीएड विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है सभी स्थरपर फरहान अमीन के कार्य का अभिनंदन किया जा रहा है
0 Comments