Header Ads Widget

एड. शैखानी का नोटरी कार्यालय का कल होगा प्रारंभ

एड. शैखानी का नोटरी कार्यालय का कल होगा प्रारंभ
अकोला -विधि सेवा में अनेक वर्षों से सेवारत एवं जिला बार एसो. के पूर्व सचिव, नोटरी पब्लिक एड.मो. इलियास शैखानी के नोटरी सेवा कार्यालय का आज शुक्रवार दिनांक 6 अगस्त को स्थानीय तहसील परिसर के मनपा कॉम्प्लेक्स में प्रारंभ हो रहा है.निवासी जिलाधिकारी प्रा. संजय खडसे इस समारोह के उद्घाटन के रूप में उपस्थित रहेंगे.अकोला बार असो.अध्यक्ष एड राजेश जाधव की अध्यक्षता में आयोजित  के इस कार्यक्रम में एड सी ए जोशी,एड. परवेज मुजाहिद,एड अली रजा,एड अयूब नवरंगबादी, बार असो के उपाध्यक्ष एड.अनूप देशमुख, महिला उपाध्यक्ष एड. संगीता भाकरे ,असो के सचिव एड. पियूष देशमुख आदीं मान्यवर उपस्थित रहेंगे.इस प्रारंभ समारोह में सामाजिक अंतर को निभाते हुए उपस्थित रहने का आह्वान  नोटरी एड.इलियासी शेखानी, मो. शब्बीर शेखानी,मो.जुनेद शेखानी, मो. अशफाक शेखानी, मो इमरान शेखानी ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close