करोना योद्धाओं को समर्पित है राजश्री देशपांडे एवं दीपा राजूरकर का शुक्रिया गीत
अकोला -महानगर यह कलाकारों की खाण है. महानगर में अनेक कलाकार अपनी कला के प्रति समर्पित होकर राष्ट्रीय स्तर पर उभर रहे हैं .इसी का जीता जागता नतीजा करोना योद्धाओं पर समर्पित किया गया राजश्री देशपांडे एवं दीपा राजूरकर का करोना गीत समूचे राज्य में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस करोना योद्धा गीत को लाखों की संख्या में लाइक मिल रहें हैं।सुमधुर संगीत एवं अचूक शब्दों से पिरोया यह गीत करोना योद्धाओं को समर्पित होकर उनके शान में एक बिंदी लगा रहा है। देश को करोना की वैश्विक महामारी के संकट से निजात दिलाने हेतु अपनी जान की बाजी लगानेवाले सभी ज्ञात, अज्ञात करोना योद्धाओं को समर्पित यह शुक्रिया वीडियो गीत की जानकारी गीत की गायिका राजश्री देशपांडे एवं दीपा राजूरकर ने पत्रकार परिषद में कहीं। अमनखा रोड पर बुधवार को आयोजित पत्रकार परिषद में शुक्रिया यह गीत की संपूर्ण जानकारी दी गई। अंतर्राष्ट्रीय गीत के तर्ज पर यह वीडियो सॉन्ग बनाया गया है। ऐसे गीत करोना योद्धाओं के शान में समर्पित है।
ईस गौरवशाली गीत का लोकार्पण हाल ही में उप जिलाधिकारी संजय खडसे, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक गजानन शेल्के समेत अनेक मान्यवर की उपस्थिति में हुआ है। आनेवाले समय में एक से एक गीत एवं मोटिवेशनल सॉन्ग निर्माण कर देश को समर्पित करने की मंशा राजश्री देश पांडे एवं दीपा राजूरकर ने इस पत्रकार परिषद में व्यक्त की। इस अवसर पर सॉन्ग टीम के मुजम्मिल शेख उपस्थित थे।
0 Comments