Header Ads Widget

युवासेना ने किया शासकीय अस्पताल में अन्नदान

युवासेना ने किया शासकीय अस्पताल में अन्नदान 
अकोला-युवासेना अकोला की ओरसे 75 वा स्वतंत्रता  दिन महानगर में बडे उत्साह से मनाया गया.इस दिनपर युवा सेना की ओरसे शासकीयअस्पताल परिसर में मरीज एवं उनके परिवार को अन्नदान का वितरण किया गया.युवसेना के इस अभिनव व लोकोपयोगी उपक्रम का सेकडो जरूरतमंद नागरीको ने लाभ लिया. इस उपक्रम का आयोजन युवा सेना अकोला विभाग प्रमुख धीरज खवले,आयुष भोजने,ओम आगाशे ने किया."इस भोजन वितरण उपक्रम को युवासेना शहर प्रमुख नीतिन मिश्रा,उपशहर प्रमुख क्रिष्णा बगेरे,अक्षय नागापुरे,विक्कीसिंह बावरी,चेतन थामेद,आहिल खान आदी ने भेट देकर इस उपक्रम का स्वागत किया.इस समय युवासेना के गौरव पांडे,वेदांत साबले,आयुष तिवारी,अक्षय पवार,लखन अंबुलकर,गोलू काळू, सौरभ शेगोकार,गोलू कलमकर,ओम देशमुख,प्रतीक सातरोटे,सौरभ भडांगे,पार्थ साबळे समेत अनेक युवा शिवसैनिक उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close