Header Ads Widget

सीए छात्रों के खेल आयोजनों को मिली सफलता

सीए छात्रों के खेल आयोजनों को मिली सफलता 
अकोला-इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की अकोला शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन (WICASA) ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न खेल आयोजनों का आयोजन किया. दो दिवसीय आयोजन के दौरान सीए छात्रों द्वारा विभिन्न खेल खेले गए जिसमें बॉक्स क्रिकेट,कैरम, शतरंज आदि शामिल थे.125 से अधिक छात्रों ने इसमें सहभाग लेकर ईस कार्यक्रम को सफल बनाया. सीए स्टूडेंट्स बॉक्स क्रिकेट लीग का मुख्य आकर्षण सीए स्टूडेंट्स की 14 टीमों थी, जिन्होने इसमें सहभाग लिया.दो लीग मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल खेले गए.सीए सूरज जेठानी की टीम जेडब्ल्यूएल रॉयल राइडर्स को चैंपियंस का ताज पहनाया गया,जबकि सीए विशाल राजपाल की टीम द प्रोफेशनल्स उपविजेता रही. जेडब्ल्यूएल रॉयल राइडर्स के लिए मोहित खोवाल,कृपा भाटिया,अनमोल मंधानी चिराग तरवानी,नितेश जेठानी ने शानदार प्रदर्शन किया. प्रोफेशनल्स के लिए पार्थ पाड़िया,पूजा भारुका, निखिल गजवानी,सागर पंजवानी,दीपेश रमनानी,वृषाली कोठारी और अश्विनी लाहोटी ने अहम योगदान दिया. गुरुजी 11 के मंथन शर्मा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किये गये. प्रोफेशनल्स के सागर पंजवानी एवं जेडब्ल्यूएल रॉयल्स की हर्षा उंटवाल  टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे.सीए छात्र संघ के अध्यक्ष सीए दीपक अग्रवाल ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और खेल भावना के लिए बधाई दी. मुख्य समन्वयक सीए विशाल बाजोरिया और मेंटर सीए अनुज अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की प्रशंसा कर इतनी बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए छात्रों को धन्यवाद दिया.विकासा समिति के सदस्य चिराग तरवानी,कशिश चौधरी,प्रेम सतनानी,निकिता दुलानी,विराज गावंडे,श्रेयस साबू और सूरज श्रावगी ने खेल आयोजनों की सफलता के लिए  प्रयास किए. अकोला शाखा के अध्यक्ष सीए केयूर डेढिया,सचिव सीए जलज बाहेती,सीए गौरीशंकर मंत्री और सीए हिरेन जोगी ने सीए छात्र संघ की टीम को इस कार्यक्रम के सफल समापन पर बधाई दी,जिसमें सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया.

Post a Comment

0 Comments

close