राष्ट्रवादी कांग्रेस में वंचित कार्यकर्ताओं का प्रवेश
अकोला-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरदचंद्र पवार के विचार तथा ध्येय धोरनो से प्रभावित होकर वंचित बहुजन आघाडी के सक्रिय कार्यकर्ता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अमोल मिटकरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष विजय भाउ देशमुख, निरीक्षक प्रवीण कुंटे के मार्गदर्शन मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश संघटक मोहम्मद रफीक सिद्दीकी, कार्याध्यक्ष सैयद यूसुफ अली, पूर्व नगरसेवक अफसर कुरेशी, दिलीप देशमुख ,बुढन गाडेकर इनकी प्रमुख उपस्थिति मे नायगांव के
शेख नाजीम शेख रमजान उर्फ नाझीम लीडर , मुज्जू पठाण , इम्रान कुरेशी , मियाखान शेर खा , राजू मुकरम , सैय्यद समीर , शफिक ठेकेदार , शेख अमीन शेख जाबाज , शेख अनिस शेख रमजान उर्फ अन्नू ठेकेदार ने प्रवेश लीया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लक्ष्यो को समाज के सभी घटको तक पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर होने का आश्वासन इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने व्यक्त कीया। नाजिम लीडर के प्रवेश से नायगांव समेत अकोला शहर में उत्साह दिखाई दे रहा है।
0 Comments