Header Ads Widget

सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू करें, नहीं तो आंदोलन करेगी एमआईएम

सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू करें, नहीं तो आंदोलन करेगी एमआईएम
अकोला-अकोला में सरकारी सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को पिछले दो साल से  बनाया गया है, लेकिन सरकार को यह समझ में नहीं आ रहा है कि इसे शुरू करने में क्या समस्या है, हालांकि अस्पताल के बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.  आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने अकोला की जनता की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस अस्पताल को जल्द शुरू किया जाए.  बीमारियों का इलाज किया जाता है लेकिन बड़ी बीमारियों के लिए लोगों को इलाज के लिए औरंगाबाद नागपुर मुंबई भेजा जाता है, जिसमें लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, अगर सरकारी सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल शुरू किया जाता है तो लोगों को उनका इलाज मिल सकेगा।  इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, अकोला एमआईएम ने अनुरोध में आगे कहा कि कभी-कभी मरीजों की स्थिति ऐसी होती है कि वे ऐसा नहीं करते हैं.नागपुर औरंगाबाद मुंबई जाने का समय है और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है.  
घटनाएं हुई हैं, इसलिए जब सरकारी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण पूरा हो गया है, तो इसके शुरू होने का 2 साल तक इंतजार करने का समय क्या है, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन अकोला इकाई ने कहा की लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ होता हुआ नहीं देख सकती।  सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल जल्द शुरू नहीं होगा तो, अकोला एमआईएम आंदोलन करेगी इस तरह से संकेत दिया है और सरकार और प्रशासन पर सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी यह अनुरोध शहर  अध्यक्ष अब्दुल मुनाफ और महासचिव आसिफ अहमद खान, के नेतुत में दिया गया निवेदन देते समय पार्षद मुस्तफा पहलवान,चांद खान, इमरान खान रब्बानी, एड मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद सद्दाम कादरी, उजैर खान लोधी, राज भाई, रियाज खान, इलियास भाई, शाहबाज पठान, अब्दुल नासिर, अब्दुल अनवेज, शेख शफीक, शाहबाज खान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

close