बाढ़ पीडितो के मामले मे सरकार का विदर्भ के साथ फिर भेदभाव - रेखा ताई ठाकुर
अकोला- विदर्भ मे भारी बारिश से जनता का बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है किंतु बाढ़ पीडितो को सहायता करने मे सरकार ने फिर भेदभाव किया है ऐसा आरोप वंचित बहुजन आगाडी कि प्रभारी अध्यक्षा रेखा ताई ठाकुर ने किया। पत्रकार परिषद मे बोलते हुये ठाकुर ने बताया कि बाढ़ व भारी बारिश से विदर्भ मे किसानों का ,नागरिको का बडे मात्रा मे नुकसान हुआ है। सरकार ने नुकसान का सर्वे करणे मे भी धांधली कि है ,व मदत करने मे भी भेदभाव किया है।कोकण व पश्चिम महाराष्ट्र को अधिक निधी दिया गया है। उसके अनुपात मे विदर्भ मे सहायता देणे मे काफी भेदभाव किया है। विदर्भ को अधिक मदत देणे कि मांग रेखा ताई ठाकुर ने कि। ऐसे भेदभाव के कारण हि विदर्भ अलग राज्य करणे कि मांग कि जाती है जो उचित है ऐसा उन्होने बताया। चंन्द्रपुर कि दलित परिवार के साथ किया गया दुर्व्यवहार की भी ठाकुर ने कडी निंदा की व इस घटना कि गंभीरता से जांच कर पीडित परिवार को न्याय देणे कि मांग वंचित बहुजन आगाडी द्वारा कि गई। वंचित बहुजन आघाडी द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद मे पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ धैर्यवर्धन पुंडकर , प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पातोडे ,जि प अध्यक्षा प्रतिभा भोजने , अरुन्धती सिरसाट, प्रदीप वानखड़े , सचिन शिरोदे ,विकास सदांशिव आदी उपस्थित थे।
0 Comments