Header Ads Widget

अकोला का आंखों का चेकअप कैंप....सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

अकोला का आंखों का चेकअप कैंप

सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ

अकोला- स्थानीय हैदरपुरा खदान कब्रस्तान हॉल में दिनांक 22 अगस्त को वहदत ए इस्लामी हिंद अकोला की तरफ से आंखों की जांच के लिए कैंप रखा गया था जिसमें खदान वासियों ने भरपूर फायदा उठाया कार्यक्रम में बोलते हुए रफीक सिद्दीकी साहब राष्ट्र राज्य संगठक राष्ट्रवादी पार्टी ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है और हम वहदत इस्लामी के साथ हैं साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष जनाब मौलाना मुजफ्फर मजाहेरी साहब ने खिदमत ख़ल्क़ की अहमियत पर अपनी बात रखी

इस कैंप में अकोला के मशहूर ऑपथलमोलॉजिस्ट डॉ सैयद इमरान (एम एस) और इनसाइड हॉस्पिटल के स्टाफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की. कैंप में 200 से ज्यादा मरीजों की आंखों की जांच की गई मुफ्त में दवाइयां दी गई और सिर्फ ₹50 में चश्मे दिए गए और जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया है उनका बगैर टांको का ऑपरेशन कम से कम खर्च में किया जाएगा ऐसा वहदत इस्लामी ने तय किया है. इस कैंप को सफल बनाने में स्थानीय नौजवानों और वहदत ए इस्लामी की टीम ने अंथक प्रयास किए.

Post a Comment

0 Comments

close