अकोला में बीजेपी का शंखनाद आंदोलन...!
मंदिर खोलने के लिए प्रदर्शन
अकोला-अकोला समेत संपूर्ण राज्य में मंदिर खोलने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अकोला के कई इलाकों में ‘शंखनाद’ आंदोलन किया। पुलिस ने आंदोलन कर रहे कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार ने नियमावली जारी कर बार, शराब की दुकानें और मॉल खोलने की इजाजत दे दी है तो इसी तरह की नियमावली बनाकर मंदिर क्यों नहीं खोले जा रहे हैं।
अकोला मे बडे राम मंदिर के समीप भाजपा द्वारा आंदोंलन किया गया। इस आंदोलन मे विधायक गोवर्धन शर्मा, पूर्व महापौर विजय अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारीयों व महिला पदाधिकारीयों की विशेष उपस्थिती थी।इसवक्त भाजपा द्वारा कहा गया की, अगर दोनों टीके लेने वाले लोगों को लोकल ट्रेन में सफर और दूसरी जगहों पर जाने की इजाजत दी जा सकती है तो दोनों डोज ले चुके लोगों को मंदिर जाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा सकती। राज्य सरकार इसके लिए ऑनलाइन ऑवेदन की प्रक्रिया शुरू कर पास जारी कर सकती है। आजीविका के लिए मंदिर पर निर्भर लाखों लोगों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है।
मरीजों की संख्या कम होने पर सरकार ने बार समेत दूसरी जगहों पर जाने वालों के लिए नियम शिथिल कर दिए लेकिन मंदिर में जाने वालों को छूट नहीं दी गई। सरकार अगर मंदिर खोलने की इजाजत नहीं देती तो भाजपा कार्यकर्ता मंदिरों के ताले तोड़ने शुरू करेंगे ऐसा इशारा भी इसवक्त दिया गया।
0 Comments