जुलै माह में संपन्न हुवा रोटरी का घुमन्तु नेत्र जाच अभियान
अकोला-विगत 11 वर्ष से अपने चलित वाहन द्वारा दूर दराज के ग्रामीण परिसर में ग्रामीण वर्ग की निशुल्क नेत्र जाच कर उन्हे सहयोग करनेवाले रोटरी के चलीत नेत्र जाच टीम ने विगत जुलै माह में अनेक गावो में नेत्र मरिजो की मुफत नेत्र जाच कर उनका उपचार किया गया.रोटरी फिरते नेत्र रुग्णालय,रोटरी क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ,आनंदीलाल चिरानिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस घुमन्तु रोटरी नेत्र जाच के वाहन टीम ने विगत 1जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 के दौरान अनेक गाव में जाकर वहा नेत्र शिबिर लेकर नेत्र मरीज वर्ग को दवाइया एवं अन्य साहित्य वितरित किया गया.इस अभियान में टीम ने अपने जाच वाहन से म्हैसपुर,वरखेड, कापशी रोड ,चांदुर,शिवापुर, सराळा, गोरवा,विझोरा, कातखेड, आळंदा, रुस्तमबाद, दगड पारवा,काजळेश्वर, उजळेश्वर,महान,हातोला, टेंबा, पुनोती खुर्द, पुनोती बुद्रुक, सपने,लोहगड,धाबा, रेडवा, सुकोंडा, कानडी, सांगवी,अमानतपूर, बादलापूर, कानडी, धोतर्डी,वरोडी,नावखेड,गोनापूर,खरप,घुसर, खोबरखेड, आपोती,आपातापा, कटियार, आकतवाडा,म्हैसांग, करतखेड, सांगवी, मोहाडी,भोड, अहमदपूर, ताकोडा, टाकळी, मांजरी, कंचनपुर,अंत्री, लोणाग्रा, हातरुन,किनखेड,गोपालखेड, नैराट,वैराट, राजापूर,कोरोडी,खानापूर, पांगराबंदी, निंबी आदी गावो में जाकर वहा नेत्र मरिजो की मुफत नेत्र जाच कर उन्हे दवाइया एवं चष्मे वितरित किये.इस माह इन गावो में कुल 1773 मारिजो की जाच की गयी.573 मरिजो को चष्मे वितरित कर 28 मरिजो को नेत्र शस्त्रक्रिया के लिये चुना गया.रोटरी घुमन्तु नेत्र जाच टीम प्रमुख डॉ जुगल चिरानिया,डॉ.सुरेश तारे के मार्गदर्शन में सहाय्यक प्रज्ञानंद जाधव,रोहित भाकरे,मयूर कुकडे,दत्ता डामरे यांनी कार्य केले रोटरी नॉर्थचे अध्यक्ष देवेंद्र वाघचौरे, सचिव महेश बाहेती ने कामकाज देखा. बघितले.इन शिबिरो में गाव के सरपंच व ग्रामपंचायत सदस्य उपस्थित थे.
0 Comments