नारायण सेवा संस्थान की ओरसे मुफ्त कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन
अकोला -कृत्रिम पैर एवं हाथ के सेवा हेतू समूचे राष्ट्र में कार्यरत नारायण सेवा संस्थान एवं अकोला शाखा समिति की ओरसे विदर्भ मिरा संतश्री अलकाश्री के जन्मोत्सव पर महानगर में निशुल्क कृत्रिम अंग माप शिविर का आयोजन किया गया है.दिनांक 27 एवं 28 अगस्त को सुबह 10 से साय 4:00 बजे तक स्थानीय खंडेलवाल भवन परिसर में यह निशुल्क कुत्रीम हात पैर माप शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में महिला, पुरुष दिव्यांग, जो किसी दुर्घटना में एवं व्याधियों में अपने अंग गवा चुका हैं उनको इस शिविर में निशुल्क हाथ या पाव के माप लेकर उन्हें कृत्रिम हाथ पैर वितरित किये जायेगे. इस शिविर में दिव्यांग को मेटल तथा फाइबर के कुत्रीम हात पैर दिए जाएंगे.इसका पंजियन जिले के हर गांव में एवं महानगर में प्रारंभ हुवा है.शिविर में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग महिला, पुरुषों ने सम्मिलित होकर कुत्रीम हाथ पैर का लाभ लेने का आवन नारायण सेवा संस्थान अकोला के निदेशक हरीश मानधने ने किया है. शिविर की सफलता हेतु समिति के सुभाषचंद्र लड्ढा, श्याम सुंदर मालपानी, कैलाशमामा अग्रवाल ,दिलीप खत्री, बीएम अग्रवाल, रमेश बाहेती, गोपालराव जाधव, शिव भगवान भाला,राधेश्याम भंसाली ,अरुण कोठारी, सुभाष भट्टड, ब्रिजमोहन चितलांगे,हरीशभाई अलीमचंदानी, शांतिलाल भाला, एड. सत्यनारायण जोशी, कमल अग्रवाल, नरेश सोमानी, राकेश गौड़ा, कृष्णगोपाल पुरोहित,आलोक खंडेलवाल, सुनील मानधने, विजय रांदड,दिनेश मंडोरा, अनिल तापड़िया, डॉ. ओमप्रकाश साबु आदि प्रयासरत है.
0 Comments