अकोला मे थानेदारों के तबादलें....!
विलास पाटील यातायात मे तो संतोष महल्ले को एलसीबी की कमान
अकोला-महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम १९५१ कलम २२ न (२) अनुसार जिला पुलिस प्रशासन द्वारा २० अगस्त का आदेश जारी करके लिए गए निर्णय मे थानेदारों के तबादले किए गए है।अकोला मे आनेवाले पुलिस स्टेशनों के थानेदारों का तबादला जिलापुलिस अधिक्षक के आदेश पर किया गया है। तथा उन्हें सौंपे गए पुलिस स्टेशनों मे तात्काल पदभार संभालने के आदेश जिला पुलिस अधिक्षक ने दिए है। तबादले हुए थानेदारों मे पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले स्थानीय अपराध शाखा मे किया गया है। पुलिस निरीक्षक भानुप्रताप मडावी की सिव्हील लाईन पुलिस स्टेशन, गजानन गुल्हाने नियंत्रण कक्ष, प्रकाश अहिरे अकोट पुलिस स्टेशन, विलास पाटील शहर यातायात शाखा, श्रीरंग सणस खदान पुलिस स्टेशन, नितीन देशमुख अकोट ग्रामीण,नितीन शिंदे रामदास पेठ पुलिस स्टेशन,उज्वला देवकर प्रभारी अधिकारी सायबर पुलिस स्टेशन, सपोनि संजय गवई रामदास पेठ दुयम अधिकारी, सपोनि ज्ञानोबा फड तेल्हारा पुलिस स्टेशन, सपोनि शेख रहिम पुराना शहर पुलिस स्टेशन (दुयम अधिकारी), सपोनि ज्योती विल्हेकर पुलिस स्टेशन अकोट शहर, सपोनि सुरेंद्र राउत थानेदार दहिहांडा उपरोक्त थानेदार एवं सहायक पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए है।
0 Comments