महसूल मंत्री बालासाहेब थोरात आज अकोला दौरे पर
अकोला- महसुल मंत्री बालासाहेब थोरात यह आज शनिवार दि. २१ को जिला दौरे पर आ रहे है। वह २१ को सुबह १० बजे शेगांव से वाहन के माध्यम से बालापुर जि.अकोला की ओर रवाना होंगे। सुबह १०.३० मिनट को बालापूर मे आगमन व समय आरक्षीत। सुबह ११ बजे बालापूर नगर परिषद ग्रंथालय इमारत का उद्घाटन कार्यक्रम मे उपस्थिती। दोपहर १ बजे का समय व दोपहर २ बजे बालापूर जि.अकोला से वाहन के माध्यम से अकोला की ओर रवाना। दोपहर २.३० बजे जिलाधिकारी कार्यालय , अकोला मे आगमन व अकोला जिल्हा प्रशासकीय जाएजा बैठक मे उपस्थिती, शाम ४ बजे जिल्हा कॉग्रेस कमिटी कार्यालय, अकोला मे आरक्षीत समय, शाम ६ बजे सरकारी विश्रामगृह, अकोला मे आरक्षीत समय।रात ८.३० को शासकीय विश्रामगृह से वाहन के माध्यम से अकोला रेल्वे स्टेशन की ओर रवाना। रात ८.३० बजे रेल्वे स्टेशन मे आगमन व राखीव रात रात्री ८ बजकर. ५५ मिनीट को अकोला से विदर्भ एक्सप्रेस के माध्यम से मुंबई की ओर रवाना होंगे।
0 Comments