Header Ads Widget

रोटरी क्लब ऑफ अकोला ईस्ट का मुफ्त दंतरोग जाच शिविर

रोटरी क्लब ऑफ अकोला ईस्ट का मुफ्त दंतरोग जाच शिविर
अकोला- सामाजिक एवं मानवीय सेवा कार्य में सदा अग्रेसर रोटरी क्लब ऑफ अकोला ईस्ट की ओरसे स्वतन्त्रता दिनपर भव्य मुफत दंतरोग जाच शिबिर का आयोजन किया गया हैं.
 दि.15 अगस्त को सु.11 से दोप 4 बजे तक स्थानीय गांधी रोड परिसर के आयएसओ 9001:2008 प्रमाणित खोरिया मल्टीस्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक में यह एक दिवसीय शिबिर संपन्न होगा.जेष्ठ डेंटल सर्जन डॉ एस एस खोरिया के मार्गदर्शन में इस शिबीर में रुट कैनाल तज्ञ डॉ सर्वेश खोरिया,दंत चिकित्सक डॉ आयुषी खोरिया मरिजो की जाच करेंगे.इस शिबिर में  आवश्यक मरिजो के मुफत एक्स रे निकाले जायेगे.तथा दो महिने तक पर्यंत अल्पदर में उपचार किये जायेगे.क्लिनिक में सभी प्रकार के दंत उपचार कर हर सप्ताह स्पेशलिस्ट डॉक्टरो की विजिट उपलब्ध की जायेगी.इस मुफत दंत जाच शिबिर का दंत मरिजो ने बडी संख्या में सामाजिक अंतर राखीत लाभ लेने का आवाहन रोटरी क्लब ऑफ अकोला ईस्ट की अध्यक्षा भारती शेंडे समेत सभी पदाधिकारियो ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close