Header Ads Widget

महाराष्ट्र राज्य के रूग्न सेवक एवं श्रमिक कामगार संगठन द्वारा भव्य रक्तदान शिविर

महाराष्ट्र राज्य के रूग्न सेवक एवं श्रमिक कामगार संगठन द्वारा  भव्य रक्तदान शिविर
अकोला- भारत के  स्वतंत्र दिन के अवसर पर अकोला शहर महाराष्ट्र राज्य रुग्न सेवक व श्रमिक कामगार संघटना द्वारा सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय एवं सर्वोपचार अस्पताल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 15 अगस्त सुबह 11:00 बजे से शुरू होने वाले रक्तदान शिविर में सहभाग लेने की अपील जिलाध्यक्ष आशीष सावले ने की।
कोरोना काल में खून की कमी निर्माण हुई है यह कमी अभी तक भी पूरी तरह से दूर नही हुई है। विभिन्न अस्पतालों में ब्लड की आज कमी देखने को मिल रही है। इसके मद्देनजर अकोला जिला महाराष्ट्र राज्य रुग्न सेवक एवं श्रमिक कामगार संघटना की ओर से 15 अगस्त को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सभी ने इस शिविर में  सहभाग लेने की अपील संघटना के अकोला जिला अध्यक्ष आशीष सावले ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close