Header Ads Widget

कोरोना के साये मे केवल मान की पालकी को अनुमति पालखी मार्ग पर रात 12 बजे से लगेगी संचारबंदी... जिला पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

 कोरोना के साये मे केवल मान की पालकी को अनुमति 
पालखी मार्ग पर रात 12 बजे से लगेगी संचारबंदी

जिला पुलिस अधीक्षक ने  किया निरीक्षण

अकोला-अकोला मे हर साल बड़े धूमधाम से कावड़ एवं पालकी महोत्सव मनाया जाता है। किंतु कोरोना केे कारण बड़ेे-बड़े त्यौहार उत्सव के साथ सभी सार्वजनिक कार्यक्रम करने हेतु सख्त मनााई की गई है। इसी के मद्देनजर अकोला की मशहूर पालखी महोत्सव पर इस वर्ष भी कोरोना का साया मंडरा रहा है। प्रशासन के निर्देश के चलते केवल मान की एक पालखी को इजाजत दी गयी है। उस पालकी में केवल 25 लोगों को ही अनुमति रहेेंगी तथा वह वाहन केेे माध्यम से गांधीग्राम से राजराजेश्वर मंदिर में पहुंचेंगी। इस वक्त पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहेगा। आज रात बारह बजह से संचाररबन्दी लागू की गयीं है। 
रविवार रात श्री राजराजेश्वर मंदिर परिसर में सन्नाटा नज़र आ रहा था। पुलिस प्रशासन की और से किल्ला चौक से लेकर जयहिंद चौक मार्ग यातायात के साथ पैदल नागरिकों के लिये बंद किया गया है। सुरक्षा का जायजा लेने के लिये अकोला पुलिस अधिक्षक द्वारा दौरा कर उचित निर्देश दिए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने पालकी मार्ग का इस वक्त जायजा लिया। आपको बतादें कि कल पोला यह पर्व अभी मनाया जाा रहा जिसके मद्देनजर अकोला पुलिस  द्वारा  तगड़ा बंदोबस्त रखा गया है तथा नागरिकों को अपनेे घरों सादगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील जिलाधीकारी नीमा अरोरा ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close