देश की बेटी साबिया सैफी को श्रद्धांजली . . .!
आरोपियों को फांसी की मांग
चंद्रपुर- भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अय्युबभाई कच्छीजी ईनकी प्रमुख उपस्थिती तथा जाहीर निषेध सभा के अध्यक्षता मे दिनांक ०४ सितंबर को भद्रावती के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक मे 'देश की बेटी साबिया सैफी' के हत्या के विरोध में "जाहीर निषेध सभा और श्रद्धांजली कार्यक्रम"का आयोजन किया गया था। ईस अवसर पर शहर के मुख्य मार्ग पर "कँडलमार्च"निकाल कर जाहीर विरोध का प्रदर्शन किया गया। सबसे पहले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को माल्यार्पण करके सभी पदाधिकारियों ने विनम्र अभिवादन किया। ईस निषेध सभा मे अपने विचार व्यक्त करते वक्त भारतीय ऑल मिडिया सुरक्षा फोरमऑफ इंडिया की विदर्भ महिला अध्यक्षा कु. किरण विजय साळवी ने कहा "साबिया सैफी के हत्यारों को जल्दी से जल्दी खुले चौक मे फाँसी देना चाहिए, ताकी ऐसी दरींदगी करने से पहले दरिंदे हजार बार सोचे"।
भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान अय्युबभाई कच्छीजी ने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान सरकारी कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित करते वक्त दिल्ली मे और कितनी साबिया सैफी/ निर्भया बली चढना बाकी है? ऐसा सवाल उपस्थित किया।
निषेध सभा मे देश की बेटी- साबिया सैफी । साबिया सैफी के हत्यारों को - फाँसी दो फाँसी दो के नारे लगाये गये सभा का सूत्रसंचालन जिल्हा महासचिव सुनील रामटेके जी ने किया। इस सभा मे राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रमुख शोएबजी कच्छी, राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र चटपल्लीवार, दिव्यांग प्रमुख दिलीप मिश्राजी, चंद्रपुर जिला निरीक्षक राम के.पेटकुले,भद्रावती शहराध्यक्ष सरफराज खान पठाण, भद्रावती शहर महिला अध्यक्षा जयश्री कामडी ,उपाध्यक्षा पौर्णिमा लांडे, सदस्या वंदना उईके, अश्विनी हेलकटे, कल्पना मैडम,गणेश गावंडे और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments