दहशतवाद विरोधी दस्ते ने मूर्तिजापुर से 16 किलो गांजा किया जप्त
अकोला-दहशतवाद विरोधी पथक अकोला यह मुर्तीजापूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अपराधिक गतिविधियों पर वॉच रखने हेतु पेट्रोलिंग कर रहा था। अचानक उन्हें गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई के अमरावती से मूर्तिजापुर में बिक्री के लिए ऑटो रिक्शा क्रमांक एमएच 27 बीडब्ल्यू 5171 में छिपाकर गांजा लाया जा रहा है। जिसके आधार पर मूर्तिजापुर अमरावती मार्ग पर नाकाबंदी करके बजाज कंपनी का ऑटो क्रमांक mh 27 बीडब्ल्यू 5171 के चालक को गिरफ्तार करने पर उसने अपना नाम शेख आसिफ शेख युसूफ निवासी रहमत नगर अमरावती बताया। ऑटो में प्लास्टिक की थैली में 16 किलो नशीला गांजा अवैध रूप से रखा हुआ दिखाई दिया। 16 किलो का गांजा जिसकी कीमत ₹1 लाख 60 हजार, ऑटो रिक्शा कीमत 2 लाख एवं एक मोबाइल कीमत ₹10000 ऐसा कुल ₹3 लाख 70 हजार का मुद्दे माल जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन मूर्तिजापुर में एनडीपीएस एक्ट की कलम 20 बी अनुसार अपराध दर्ज किया गया है यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील एवं उनकी टीम ने की।
0 Comments