आखिर...अकोला मनपा को मिली फिर से कविता द्विवेदी के रूप में महिला आयुक्त
अकोला विगत कई दिनों से अकोला मनपा का आयुक्त का पद खाली पड़ा हुआ था। जिसका पदभार जिलाधिकारी निमा अरोरा संभाल रही थी। किंतु अब यह प्रतीक्षा पूर्ण हुई फिलहाल एएमसी पीएमआरडीए पुणे में कार्यरत कविता द्विवेदी को अकोला की नई मनपा आयुक्त बनाया गया है। कुछ दिनों पहले आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे जिसमें मनापा आयुक्त निमा अरोरा को अकोला की जिला जिलाधिकारी की कमान सौंपी गई थी तथा जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर को अकोला मनपा आयुक्त के रूप में तबादला किया गया था किंतु उन्होंने अपना पदभार ना स्वीकारते हुए दूसरे अन्य स्थान पर अपना तबादला करने का आग्रह आला अधिकारियों के पास किया था। उसी के मद्देनजर उन्हें हिंगोली का जिलाधिकारी बनाया गया तथा उस समय से अकोला मनपा आयुक्त का पद खाली पड़ा हुआ था आप इस पद पर फिर से एक महिला आईएएस अधिकारी की आयुक्त पद पर की नियुक्ति की गई है। जल्दी ही नूतन मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी पद संभालने की संभावना है।
0 Comments