Header Ads Widget

250 से ज्यादा मरीजों ने उठाया आंखों की जांच कैंप का फायदा...वहदत ए इस्लामी अकोला का सफल प्रयास

250 से ज्यादा मरीजों ने उठाया आंखों की जांच कैंप का फायदा
वहदत ए इस्लामी अकोला का सफल प्रयास
अकोला-कोरोना महामारी और लॉक डाउन  के चलते जहां लोग बेरोजगारी और दूसरी समस्याओं से जूझ रहे हैं वहीं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी लोगों को परेशान किए हुए हैं इसी को देखते हुए वहदत ए इस्लामी हिंद अकोला इकाई ने अकोला शहर में 10 से ज्यादा आंखों की जांच कैंप लेने का निर्णय लिया है जिसकी शुरुआत पिछले महीने ऑगस्ट मे खदान से की गई जिसमें 230 से ज्यादा मरीजों ने लाभ उठाया 105 लोगों को चश्मे दिए गए और 10 लोगों का बिना टाको का आंखों का ऑपरेशन फेको सर्जरी करवाई गई आज दिनांक 12 सितंबर 2021 को सुविधा फंक्शन हॉल, मुस्लिम स्कूल के सामने खैर मोहम्मद प्लॉट में दूसरे कैंप का आयोजन किया गया जिसमें इनसाइड हॉस्पिटल के डॉ. सैयद इमरान M.S Opthalmology उनके स्टाफ और डॉ सरोश खान ने सेवाएं प्रदान की. महिलाओं की जांच डॉक्टर मिस्बा लोधी ने की. इस कैंप में 250 से ज्यादा मरीजों ने लाभ उठाया जिसमें 46 मोतियाबिंद के मरीज निकले जिनका बिना टाको का ऑपरेशन (फेको सर्जरी) कम से कम खर्च में करवाई जाएगी साथ ही डेढ़ सौ से ज्यादा 150 से ज्यादा चश्मे मात्र ₹50 में दिए गए और उपलब्ध दवाइयां मुफ्त दी गई. 
कैंप के उद्घाटन समारोह में स्थानीय पार्षद गुलाम मुस्तफा, पूर्व पार्षद फजल पहलवान, हाजी सलीम सुरिया (सुरिया फाउंडेशन), हाजी सैयद रफीक ओनर सुविधा फंक्शन हॉल,मौलाना अब्दुल अजीम फलाही व एडवोकेट अतीक अहमद ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही वहदत ए इस्लामी के जिला अध्यक्ष शहजाद अहमद खान ने खिदमत ए खल्क को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. इस कैंप को सफल बनाने में वहदत ए इस्लामी अकोला शहर अध्यक्ष तनवीर अहमद खान, शहजाद अहमद खान, मौलाना अब्दुल अजीम फलाही, अयाज अहमद खान, मोहम्मद कलीम, ने अंथक प्रयास किए.

Post a Comment

0 Comments

close