Header Ads Widget

यातायात शाखा द्वारा फटाके फोडनेवाली बुलेट गाडीयों पर की गई कार्रवाई

यातायात शाखा द्वारा फटाके फोडनेवाली बुलेट गाडीयों पर की गई कार्रवाई
अकोला ,  शहर यातायात नियंत्रण शाखा द्वारा ज्यादा आवाज के  सायलेंसर रहनेवाली तथा   फटाके फोडनेवाली ०८ बुलेट गाडीयों को  जप्त करके  संबंधीत वाहन धारक पर  मोटार वहान  कानून अनुसार कानूनी कार्रवाई करके जुर्माना वसुला गया।   सायलेंसर बदलने के बाद   बुलेट छोडे गए। सभी  वाहन चालको को अपील की गई है की, ज्यादा आवाज रहनेवाले सायलेंसर की जगह साधारण आवाज वाले सायलेंसर का उपयोग करके जनता को  परेशान ना किया जाए। अगर किसी की बुलेट वाहन मे ऐसे सायलेंसर दिखाई दिए तो संबंधीत चालक की बुलेट जप्त करके जर्माना की कार्रवाई की जाएगी ऐसा इशारा भी इसवक्त दिया गया।यह कार्रवाई पुनि विलास पाटील के नेतृत्व मे की गई।

Post a Comment

0 Comments

close