रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एसडीपीओ सचिन कदम को दी गई विदाई
कच्छी मेमन जमात के जावेद जकारिया एवं अमन सोसायटी के तनवीर खान ने किया स्वागत
अकोला- अकोला में गत 2 वर्षों मैं ज्यादातर समय कोरोना काल में अकोला शहर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं अन्य घटकों ने दिखाया हुआ प्रेम भाव आपदा के समय मदद करने की धडपड इससे एक संवेदनशील इलाके में कार्य करने का अनुभव मिला। ऐसा प्रतिपादन उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम ने किया। अपनी पहली ही नियुक्ति अकोला में होने पर इस जिले एवं शहर से सावधान रहने का मशवरा सहकारीयो ने दिया था किंतु वैसा कुछ अनुभव आया ही नहीं। इसके विपरीत अकोला में मुझे देखने को मिला। सभी ने अकोला वासियों ने बहुत प्यार दिया है। आपस में आपदा के समय मदद के हाथ आगे करने का अवसर व अन्न वस्त्र एवं निवारा व्यवस्था करके देने की लगन वाले गांव के रूप में मुझे अकोला शहर की पहचान हुई। ऐसा उन्होंने उनका बुलढाणा तबादला होने पर रेड क्रॉस सोसाइटी में आयोजित विदाई समारोह में कदम ने कहा।
इस वक्त कच्छी मेमन जमात द्वारा जावेद जकरिया ने स्मृति चिन्ह देकर, अमन सोसायटी के तनवीर खान ने पुष्पगुच्छ देकर कदम इनका सत्कार किया। सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर किशोर मालोकार ने रेड क्रॉस के कार्य की जानकारी दी। डा. मालोकार, अधि. महेंद्र साहू, अधि. सुभाष मुंगी, सचिव प्रभजीत सिंह बछेर ने शाल एवं श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर कदम का सत्कार किया। रेड क्रॉस द्वारा किया गया सत्कार यह मेरे लिए बड़ा बहूमान होने का एचडीपीओ कदम ने कहा। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के गिरीश घीया, राजेश जालान, राजेश बुडूकले, प्रशांत राठी,शेख अजीज, सिकंदर, जावेद खान, महफूज खान, समीर खान आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
0 Comments